scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Harnaaz Sandhu Weight gain: मिस यूनिवर्स हरनाज को क्या हुआ? ताज जीतने के 3 महीने बाद पहचान पाना मुश्किल

हरनाज संधू
  • 1/8

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करके स्टनिंग हरनाज संधू ने भारत का नाम दुनिया में रौशन किया है. हरनाज संधू के सिर जब मिस यूनिवर्स का ताज सजा था, तो उनकी खूबसूरती के चर्चे सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब हुए थे. 
 

हरनाज संधू
  • 2/8

मिस यूनिवर्स 2021 बनने के बाद हरनाज की फैन फॉलोइंग आसमान छूने लगी थी. हरनाज के लुक्स से लेकर उनके स्टाइल स्टेटमेंट को भी लोग फॉलो करने लगे थे. हरनाज की दीवानगी का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता था. 

हरनाज संधू
  • 3/8

हरनाज दिसंबर 2021 में जब मिस यूनिवर्स बनी थीं, तब उनकी खूबसूरती के साथ उनकी फिटनेस और टोंड बॉडी पर भी फैंस फिदा हो रहे थे. हर लड़की हरनाज जैसी फिट बॉडी पाने का सपना देख रही थी. लेकिन मिस यूनिवर्स बनने के कुछ ही महीनों के अंदर हरनाज का बदला रूप देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं. 
 

Advertisement
हरनाज संधू
  • 4/8

एक्ट्रेस ने मिस यूनिवर्स 2021 बनने के कुछ ही महीनों के अंदर काफी ज्यादा वेट पुट ऑन कर लिया है. फिट एंड ग्लैमरस हरनाज अब चबी दिखने लगी हैं. फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कुछ ही महीनों में ऐसा क्या हो गया कि हरनाज का लुक पूरी तरह से चेंज हो गया है. 

हरनाज संधू
  • 5/8

लैक्मे फैशन वीक में हरनाज संधू ने भी रैंप वॉक कर जलवे बिखेरे. हरनाज ने अपनी रैंप वॉक से सभी को खूब इंप्रेस किया, लेकिन उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है. हरनाज की बॉडी में हुए इस बदलाव का कारण क्या है, इसका जवाब तो वो खुद ही बता सकती हैं. हालांकि, इस लुक में भी वो खूबसूरत लग रही हैं. 

हरनाज संधू
  • 6/8

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने से 3 दिन पहले हरनाज अस्पताल में भर्ती थीं.  हरनाज ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. हरनाज ने कहा था- मेरी मां ने मुझसे कहा था कि तुम्हें इसी साल पार्टिसिपेट करना चाहिए.

हरनाज संधू
  • 7/8

हरनाज ने कहा था- मैं मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने से 3 दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती थी. उस समय मुझे अपनी celiac बीमारी के बारे में पता चला था कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है. मुझे इससे पहले नहीं पता था. इस वजह से कई बार आपका वजन बढ़ जाता है. 

हरनाज संधू
  • 8/8

हरनाज अपने फैंस की फेवरेट हैं. फैंस हमेशा ही हरनाज पर अपना प्यार लुटाते हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर कई लोग हैरान जरूर हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं. 

 

(Photo Credit- @Harnaaz Sandhu & @lakmefashionwk Instagram)

Advertisement
Advertisement