scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

लहंगा, जूलरी, सोने के पंख, मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में दिविता ने पहना खास आउटफ‍िट

दिविता राय
  • 1/10

मिस यूनिवर्स 2023 पीजेंट में पार्टिसिपेट कर रहीं दिविता राय ने सोने की चिड़िया बनकर लाइमलाइट लूट ली है. दिविता राय ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में बेहद ही खूबसूरत आउटफिट पहना था. वे सोने की चिड़िया बनीं. गोल्डन आउटफिट को अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया था. 

दिविता राय
  • 2/10

भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. इसी आइडिया पर उनका आउटफिट बेस्ड था. दिविता का ये आउटफिट स्प्रिचुअल, पवित्रता और शांति का प्रतीक था. 

दिविता राय
  • 3/10

इस स्टनिंग गोल्डन आउटफिट का गोल्ड कलर न सिर्फ सोने को दर्शाता है बल्कि पवित्रता को भी रिफलेक्ट करता है. कॉस्ट्यूम में पर्ल एंब्रॉयडरी का काम है, जो डेलीकेसी और फेमिनिटी के कॉन्सेप्ट को बताता है. 

Advertisement
दिविता राय
  • 4/10

ब्लाउज और स्कर्ट पर भी गोल्ड मैटेलिक लीफ एंब्रॉयडरी के साथ पर्ल डिटेलिंग हुई है. लहंगा हाथ से बुने हुए टिश्यू फैब्रिक से बना है. जिसे मध्य प्रदेश के चंदेरी से लाया गया. 

दिविता राय
  • 5/10

नेल्स एक्सेसरीज ने फ्लोरल वर्ल्ड की खूबसूरती को दिखाया. vine motifs, फ्लॉवर्स और छोटे ड्रॉप हैंगिग्स ने इसे ड्रामेटिक लुक दिया. 
 

दिविता राय
  • 6/10

नेकपीस में नैचुरल वर्ल्ड को दिखाने की कोशिश हुई है. इसमें फ्लॉवर्स, पत्तों और टहनियों की रिप्रेजेंटेशन है. 
 

दिविता राय
  • 7/10

सोशल मीडिया पर गोल्डन बर्ड बनीं दिविता की फोटोज वायरल हो रही हैं. उनके आउटफिट को जमकर तारीफ मिल रही है. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें छाई हुई हैं. 

दिविता राय
  • 8/10


दिविता की बिकिनी फोटोज में टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट होती है. दिविता की रेड कारपेट पर कॉन्फिडेंट वॉक और उनके स्टनिंग आउटफिट ने उन्हें चर्चा में ला दिया है. स्विमसूट राउंड में उन्होंने पिंक बिकिनी के साथ स्टाइलिश विंग्ड श्रग कैरी किया. 

दिविता
  • 9/10

दिविता की बिकिनी फोटोज में टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट होती है. दिविता की रेड कारपेट पर कॉन्फिडेंट वॉक और उनके स्टनिंग आउटफिट ने उन्हें पॉपुलर बना दिया है. 

Advertisement
दिविता राय
  • 10/10

दिविता के स्टाइल और टशन की काफी चर्चा है. फैंस बस उम्मीद कर रहे मिस यूनिवर्स 2023 वे ही बनें. मिस यूनिवर्स 2023 का ऐलान 14 जनवरी की होगा. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 86 महिलाएं पार्टिसिपेट कर रही हैं. 

 

Photos: Kavya Potluri/Divita Rai Instagram

Advertisement
Advertisement