मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की खूबसूरत अदाओं के तो सभी कायल हैं. मानुषी ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. मानुषी की ही तरह उनकी बड़ी बहन दिवांगना छिल्लर भी बेहद खूबसूरत हैं. दोनों बहनों की साथ में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हैं.
मानुषी अपनी बहन दिवांगना के बेहद करीब हैं. तस्वीरों से साफ नजर आता है कि उनमें काफी प्यार है. वे हर मोड़ पर एक-दूजे के साथ पिलर की तरह खड़े रहते हैं.
इंस्टा पर दिवांगना की फोटोज देख मालूम पड़ता है कि वे अपनी छोटी बहन मानुषी को कितना सपोर्ट करती हैं. मानुषी की मिस वर्ल्ड जर्नी में दिवांगना हर पल उनका साथ निभाते हुए दिखी थीं.
एक तस्वीर में मिस वर्ल्ड का क्राउन पहने मानुषी भीड़ से गुजर रही हैं. वहीं उनके साथ उनकी दिवांगना भी चल रही हैं. दिवांगना खुद को लकी मानती है कि मानुषी उनकी बहन है. दोनों साथ में काफी मस्ती भी करते हैं.
मानुषी की ही तरह दिवांगना भी काफी स्टाइलिश हैं. इंस्टा पर दिवांगना की तस्वीरें देखने से इसका अंदाजा लग भी जाता है. खूबसूरती के मामले में दिवांगना अपनी बहन से कम नहीं हैं.
दिवांगना ने दिल्ली के सेंट थोमस गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से अपनी एलएलबी पूरी की. 2019 में दिवांगना ने शादी की. दिवांगना के पति दिल्ली के एक वकील हैं.
दोनों की शादी गोवा में हुई थी. सोशल मीडिया पर मानुषी और दिवांगना की कई सारी तस्वीरें सामने आई थीं. उनकी तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हुई थीं. ब्राइडडल गेटअप में दिवांगना बेहद खूबसूरत नजर आई थीं.