scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की तरह फैशनिस्टा हैं उनकी बहन, देखें ग्लैमरस अंदाज

दिवांगना और मानुषी
  • 1/8

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की खूबसूरत अदाओं के तो सभी कायल हैं. मानुषी ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. मानुषी की ही तरह उनकी बड़ी बहन दिवांगना छिल्लर भी बेहद खूबसूरत हैं. दोनों बहनों की साथ में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हैं.

दिवांगना और मानुषी
  • 2/8


मानुषी अपनी बहन दिवांगना के बेहद करीब हैं. तस्वीरों से साफ नजर आता है कि उनमें काफी प्यार है. वे हर मोड़ पर एक-दूजे के साथ पिलर की तरह खड़े रहते हैं. 

दिवांगना और मानुषी
  • 3/8

इंस्टा पर दिवांगना की फोटोज देख मालूम पड़ता है कि वे अपनी छोटी बहन मानुषी को कितना सपोर्ट करती हैं. मानुषी की मिस वर्ल्ड जर्नी में दिवांगना हर पल उनका साथ निभाते हुए दिखी थीं. 

Advertisement
दिवांगना और मानुषी
  • 4/8

एक तस्वीर में मिस वर्ल्ड का क्राउन पहने मानुषी भीड़ से गुजर रही हैं. वहीं उनके साथ उनकी दिवांगना भी चल रही हैं. दिवांगना खुद को लकी मानती है कि मानुषी उनकी बहन है. दोनों साथ में काफी मस्ती भी करते हैं.

दिवांगना
  • 5/8

मानुषी की ही तरह दिवांगना भी काफी स्टाइलिश हैं. इंस्टा पर दिवांगना की तस्वीरें देखने से इसका अंदाजा लग भी जाता है. खूबसूरती के मामले में दिवांगना अपनी बहन से कम नहीं हैं.
 

दिवांगना
  • 6/8


दिवांगना ने दिल्ली के सेंट थोमस गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से अपनी एलएलबी पूरी की. 2019 में दिवांगना ने शादी की. दिवांगना के पति दिल्ली के एक वकील हैं. 

दिवांगना और मानुषी फैमिली के साथ
  • 7/8

दोनों की शादी गोवा में हुई थी. सोशल मीडिया पर मानुषी और दिवांगना की कई सारी तस्वीरें सामने आई थीं. उनकी तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हुई थीं. ब्राइडडल गेटअप में दिवांगना बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. 

दिवांगना और मानुषी
  • 8/8

दिवांगना और मानुषी साथ में हैंगआउट और ट्रैवलिंग भी करते हैं. उनकी साथ में अच्छी पटती है. दोनों बहनों का ये प्यार सिबलिंग गोल्स देता है. 


PHOTOS: Dewangana Chhillar & sheefaj gilani Instagram

Advertisement
Advertisement