scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने शेयर की स्टनिंग फोटोज, ऑरेंज आउटफिट में आईं नजर

नुसरत जहां
  • 1/9

तृणमुल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के बाद से लगातार अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. 

नुसरत जहां
  • 2/9

फोटोज में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने ऑरेंज कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में वे स्टनिंग नजर आ रही हैं. उन्होंने इस आउटफिट के साथ सिल्वर चेन और हूप ईयररिंग्स भी पहनी हुई है. 

नुसरत जहां
  • 3/9

उनके चेहरे से पॉजिटिविटी नजर आ रही है जो दर्शाता है कि वे जीवन के इस नए आयाम का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे हैं और अलग-अलग पोज में फोटोज खिंचाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement
नुसरत जहां
  • 4/9

फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के हिसाब से कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है कि- ''अगर जीवन आपको नींबू देता है तो वो संतरे भी भी बदल सकता है. @somnath_roy_photography @kiara__sennnn @makeupartist.sourab @sarmistha1992''

नुसरत जहां
  • 5/9

बता दें कि अपनी मैरिज लाइफ को लेकर एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. नुसरत ने साल 2019 में निखिल जैन से शादी की थी मगर शादी के कुछ समय बाद ही कपल अलग हो गए.

नुसरत जहां
  • 6/9

इसके बाद से ही एक्ट्रेस के यश दासगुप्ता संग अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ लिया. मगर एक्ट्रेस ने हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी कर अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में खुलासे किए.

नुसरत जहां
  • 7/9

एक्ट्रेस ने इसमें कहा कि- निखिल जैन संग उनकी शादी भारतीय कानून के हिसाब से उचित नहीं थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने साथ धोकाधड़ी की बात भी कुबूली और कहा कि उनकी जानकारी के बिना उनके फंड्स के साथ छेड़छाड़ की गई.

नुसरत जहां
  • 8/9

नुसरत जहां बंगाली सिनेमा का पॉपुलर नाम हैं. वे असुर, SOS कोलकाता, क्रिसक्रॉस, बोलो दुग्गा माइकी और Haripada Bandwala जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

नुसरत जहां
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @nusratchirps

Advertisement
Advertisement
Advertisement