भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर स्टार मोनालिसा इन दिनों टीवी रियलिटी शोज पर फोकस कर रही हैं. स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी पर मोनालिसा और विक्रांत को खूब पसंद किया गया.
मोनालिसा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चंद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. इसलिये वो कभी अपने ग्लैमरस अंदाज से कहर ढाती हैं, तो कभी सादगी से दिल लूट ले जाती हैं. इसी तरह एक फिर मोनालिसा ने अपने देसी लुक से दिलों पर कब्जा कर लिया है.
लेटेस्ट फोटोज में मोनालिसा येलो कलर के सूट में काफी एलिगेंट दिखाई दे रही हैं. येलो कलर के प्रिटेंड सूट पर हरी चूड़ियां, बिंदी और झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते दिखे.
कमाल की बात ये है कि कॉटन सूट पर मोनालिसा ने किसी तरह का मेकअप नहीं किया है. फिर भी वो काफी प्यारी लग रही हैं. नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करते हुए मोनालिसा अलग-अलग पोज में नजर आईं.
तस्वीरें शेयर करते हुए मोनालिसा लिखती हैं, मुझे जितने कम की जरूरत थी, उतना ही बेहतर महसूस करती थी. मोनालिसा के लुक के साथ-साथ उनका कैप्शन भी काफी कमाल का था.
येलो सूट में मोनालिसा की सादगी सबको खूब पसंद आ रही है. कमेंट्स में हर कोई मोनालिसा की तारीफ करते नहीं थक रहा है. अब जब हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है, तो आप भी कुछ कह दीजिये.
सीधे शब्दों में अगर मोनालिसा के लुक पर कुछ कहना हो, तो हम यही कहेंगे कि एक नंबर. एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कान्स में जलवा बिखेर रहीं हैं, तो वहीं दूसरी ओर मोनालिसा ने इंटरनेट पर हल्ला काट रखा है. सही बोला ना?