मोनालिसा नाम ही काफी है. भोजपुरी क्वीन मोनालिसा को हेडलाइंस में रहने के लिये किसी खास वजह की जरूरत नहीं है. सुर्खियों में आने के लिये सिर्फ उनकी एक फोटो या वीडियो ही काफी है.
इसी बात से याद आया कि मोनालिसा ने उनके फैंस के लिये इंस्टाग्राम पर नई फोटोज अपलोड की हैं. तस्वीरों के जरिये मोनालिसा ने अपनी वैनिटी वैन की झलक भी दिखाई है.
वैनिटी वैन पर बात करने से पहले मोनालिसा के लुक पर चर्चा कर लेते हैं. लेटेस्ट फोटोज में मोनालिसा पिंक पजामे के साथ ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. ट्रेंडी आउटफिट के साथ मोनालिसा एक बार फिर नो-मेकअप लुक में नजर आईं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा ने आउटफिट के साथ कंप्लीट लुक के लिये बालों को खुला रखा है. मोनालिसा उन स्टार्स में से हैं, जो सादगी से रहना पसंद करती हैं.
इस बार ना तो मोनालिसा हैवी ज्वैलरी में हैं और ना ही चेहरे पर किसी तरह का मेकअप किया है, लेकिन फिर भी वो कयामत ढाती दिख रही हैं. यही नहीं, इसी सादगी के साथ वो तस्वीरों में दिल घायल करने वाले पोज देती भी दिख रही हैं.
अब आते हैं भोजपुरी क्वीन की वैनिटी वैन पर. मोनालिसा का लेटेस्ट फोटोशूट उनकी वैनिटी वैन में किया गया है. लाइट ब्राउन कलर से सजी मोनालिसा की वैनिटी वैन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लग रही है.
आलीशान वैनिटी वैन के अंदर मोनालिसा बड़े स्टाइल में लेटी हुई दिख रही हैं. इसके अलावा उन्हें मिरर के सामने भी पोज देता हुआ देखा गया. आईने में खुद को निहारती मोनालिसा काफी कमाल दिख रही हैं.
वहीं अगर मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो इन दिनों अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ स्टार प्लस के नये शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं. लंबे समय बाद मोनालिसा और विक्रांत टीवी पर साथ दिखाई दे रहे हैं.
मोनालिसा के बारे में अगर एक लाइन में कुछ कहना हो, तो हम यही कहेंगे कि ईस्ट और वेस्ट मोनालिसा इज द बेस्ट. बाकी आप भी बताइयेगा कि आपको भोजपुरी क्वीन की अदा कैसी लगी.
PHOTOS: Monalisa Instagram