आज कल मोनालिसा और विक्रांत सिंह की जोड़ी उनके अपकमिंग शो को लेकर चर्चा में है. ये टीवी कपल जल्द ही स्टार प्लस के नये शो 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आने वाला है.
पिछले कुछ दिनों से मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. मोनालिसा अकसर ही इंस्टाग्राम पर विक्रांत के साथ फोटो शेयर करती देखी जाती हैं.
मोनालिसा और विक्रांत सोशल मीडिया पर हमेशा ही अलग-अलग अंदाज में दिखाई देते हैं. इस बार भी दोनों काफी अलग लुक में नजर आये. मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर 'स्मार्ट जोड़ी' के सेट से नई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
लेटेस्ट फोटोज में मोनालिसा और विक्रांत देसी अवतार में दिख रहे हैं. एक तरफ जहां मोनालिसा ने ग्रीन कलर का लहंगा-चोली पहन रखा है. वहीं विक्रांत ब्लू कलर की जींस पर ग्रीन कलर की डिजाइनर नेहरू जैकेट पहने दिखे.
एक बात कहनी पड़ेगी मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी में कुछ तो खास है. ये जब साथ आते हैं कमाल करते दिखाई देते हैं. लेटेस्ट फोटोज देख कर भी कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है.
तस्वीरों में प्यारी सी मुस्कान लिये मोनालिसा लिखती हैं, जब अचानक आपको पता चले कि कुछ नया शुरू करने का टाइम है और शुरूआती जादू पर भरोसा करें. मेरी फीलिंग्स मिक्स्ड हैं. मैं खुश हूं, एक्साइटेड भी हूं, थोड़ी नर्वस और पॉजिटिव वाइब्स से भरी हुई हूं.
मोनालिसा ने ये भी बताया कि वो कई रातों से सो नहीं पाई हैं. मोनालिसा की बातें बता रही हैं कि उन्हें ये शोहरत और कामयाबी यूंही नहीं मिली है. इसे पाने के लिये उन्होंने दिन-रात एक कर दिया है.
काफी वक्त बाद मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी टेलीविजन पर एक साथ दिखने वाली है. नये रियलिटी शो में इन्हें टक्कर देने के लिये टीवी-बॉलीवुड की कई और जोड़ियां भी होंगी. अब देखते हैं कि ये जोड़ी खुद को सबसे अलग कैसे साबित कर पाती है. आप विक्रांत-मोनालिसा को सपोर्ट कर रहे हैं ना?
PHOTOS: Monalisa Instagram