scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

रूस की सबसे ग्लैमरस सुपरमॉडल्स, जिनकी खूबसूरती पर मर मिटते हैं फैंस

Anna Vyalitsyna
  • 1/8

रूस इन दिनों यूक्रेन संग जंग को लेकर चर्चा में है. दोनों देशों का तनाव ग्लोबली ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है. इस तनातनी के परे हम इस रिपोर्ट में आपको चिल शॉट देंगे, जो आपकी टेंशन को कम कर आपका मूड लाइट करेगा. हम बताएंगे रूस की हॉटेस्ट और मोस्ट ग्लैमरस सुपरमॉडल्स के बारे में, जिनकी खूबसूरती शब्दों से परे है. स्टनिंग लुक्स, चार्मिंग पर्सलैनिटी के साथ साथ ये सुपर कॉन्फिडेंट दिखती हैं. 

Sasha Luss
  • 2/8

Sasha Luss
नीली आंखों वाली सुपरमॉडल Sasha Luss के क्या ही कहने. तारीफ कम पड़ जाए इनके बारे में बोलते हुए. मोस्को में जन्मीं Sasha Luss बैलेट डांसर का सपना देखते हुए बड़ी हुईं. लेकिन एंकल इंजरी की वजह से उन्हें अपने इस सपने को त्यागना पड़ा. 

Sasha Luss
  • 3/8

13 साल की उम्र में Sasha Luss की मां उन्हें लोकल मॉडलिंग एजेंसी के पास लेकर गईं. सालों बाद Sasha Luss मॉडलिंग सेंसेशन बनीं. जिन्होंने अपनी पहली कैटवॉक मोस्को फैशन वीक में की थी. बाद में Sasha Luss कई एड्स में दिखीं. 2017 में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया. 

Advertisement
Anna Vyalitsyna
  • 4/8

Anna Vyalitsyna
डॉक्टरों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली Anna Vyalitsyna एक सक्सेसफुल मॉडल हैं. Anna Vyalitsyna का जन्म Nizhny Novgorod में हुआ था. 15 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी.
 

Anna Vyalitsyna
  • 5/8

Anna Vyalitsyna की खूबसूरती पर फैंस मिटते हैं. उनकी टोन्ड बॉडी और सिजलिंग पर्सनैलिटी उन्हें सबसे अलग बनाती है. Anna के बिकिनी फोटोज और ग्लैमरस शूट फैंस के बीच वायरल रहते हैं. फैशन शोज की आन बान और शान Anna Vyalitsyna की खूबसूरती किसी को भी उनका दीवाना बना दे.

Sasha Pivovarova
  • 6/8

Sasha Pivovarova
Sasha Pivovarova अपने शार्प फीचर्स की वजस से सबसे अलग लगती हैं. मोस्को में जन्मीं Sasha ने रशियन स्टेट यूनिवर्सिटी से आर्ट की पढ़ाई की. यहां Sasha की मुलाकात उनके लव ऑफ लाइफ Igor Vishnyakov से हुई. जो कि पेशे से फोटोग्राफर हैं, वो पहले शख्स थे जिन्होंने Sasha में फ्यूचर का टॉप मॉडल देखा. उन्होंने अपनी खूबसूरत लेडीलव की तस्वीरें IMG इंटरनेशनल एजेंसी भेजी थी. तब से Sasha मॉडल इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. ये कपल अब शादी कर चुका है.

Natalia Vodianova
  • 7/8

Natalia Vodianova
एलीगेंट और क्लासी Natalia Vodianova फैशन वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. टीन ईयर्स में ही Natalia Vodianova को स्कूल छोड़ना पड़ा था ताकि वो अपनी सिंगल मदर को मदद कर सके. उनकी मां मार्केट में फल बेचा करती थीं. बाद में Natalia Vodianova ने लोकल मॉडलिंग एजेंसी ज्वॉइन की. 17 साल की उम्र में उन्होंने पेरिस बेस्ड एजेंसी को ज्वॉइन किया और सुपरमॉडल बनने की राह पर चल निकलीं. ये रशियन ब्यूटी कई शोज, फैशन मैगजींस के कवर पर छाई रहती हैं. रशियन सुपरमॉडल ने एक्टिंग फील्ड में भी हाथ आजमाया है.

Irina Shayk
  • 8/8

Irina Shayk
हरी आंखें, ब्रॉन्ज स्किन, खूबसूरती की मूरत Irina Shayk की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही पड़ेगी. Irina Shayk को अपना पहला बड़ा मौका साल 2004 में मिला था. 18 साल की उम्र में उनका मॉडलिंग करियर उड़ान भर चुका था. कई बड़े ब्रैंड्स का चेहरा बन चुकीं Irina मैगजीन कवर्स पर भी छाई रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement