एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से अपडेटेेड रखती हैं. एक्ट्रेस अपने बिजी वर्क शेड्यूल से समय निकालकर आउटिंग पर जाना पसंद करती हैं.
कभी वे देश की खूबसूरत जगहों पर विजिट करती हैं तो कभी फॉरेन ट्रिप पर निकल लेती हैं. मगर इस वक्त एक्ट्रेस ऐसा नहीं कर पा रही हैं. ऊपर से देश में मार्च से ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. पिछले 122 सालों में गर्मी का रिकॉर्ड टूटा है और मौनी भी इसे महसूस कर रही हैं.
एक्ट्रेस को तभी तो बर्फीले इलाकों में ट्रिप करने का मन कर रहा है. फिलहाल वे ऐसा कर नहीं पा रही हैं. मगर वे पुरानी यादों में जरूर जा रही हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ फोटोज अपने कश्मीर ट्रिप से शेयर की हैं.
एक्ट्रेस बर्फ से ढकी वादियों के बीच हैं और छुट्टियां मना रही हैं. वे विंटर क्लोद्स में हैं. एक्ट्रेस ने तीन फोटो शेयर की हैं. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- क्रेविंग समवन. एक्ट्रेस ने इसके अलावा #takemeback भी लिखा है मतलब वे वापस कश्मीर की वादियों में ठंड का लुत्फ उठाना चाह रही हैं.
मौनी अपनी बोल्ड फोटोज से फैंस को चकित करती नजर आती हैं. कभी-कभी खास ऑकेजन्स पर उनका ट्रेडिशनल अंदाज भी देखने को मिलता है. फैंस उनकी फोटोज पर खूब प्यार लुटाते हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ सन किस्ड फोटोज भी शेयर की थी. इन तस्वीरों में वे खूबसूरत वादियों के बीच पोज देती नजर आ रही थीं. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक स्माइल है, एक किस है, वाइन की एक सिप है और समरटाइम है.
एक्ट्रेस ने साल 2022 में बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियर से शादी कर ली. हसबेंड संग भी एक्ट्रेस फोटोज शेयर करती रहती हैं. मौनी ने हसबेंड संग पहली होली सेलिब्रेट करते हुए फोटोज शेयर की थी और एक-दूसरे को फ्यूचर के लिए बेस्ट विशेज दी थी.