scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

फैमिली मेन एक्ट्रेस सामंथा का आलीशान घर, स्विमिंग पूल-जिम हर लग्जरी है मौजूद

सामंथा अक्किनेनी-नागा चैतन्य
  • 1/12

सामंथा अक्किनेनी बेहतरीन साउथ एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार भी हैं. सामंथा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आपको बता दें वह जल्द ही मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आने वाली हैं, उनकी यह वेब सीरीज 4 जून को रिलीज होने वाली है.  
 

सामंथा अक्किनेनी
  • 2/12

सामंथा ने अपनी डेब्यू फिल्म के को-स्टार नागा चैतन्य संग शादी रचाई हैं. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल साल 2017 में शादी के बंधन में बंधा. नागा का घर हैदराबाद के प्राइम लोकेशन पर है, जिसमें कपल के साथ उनके दो डॉग्स भी रहते हैं. 

सामंथा अक्किनेनी
  • 3/12

कपल के आलीशान घर में एक स्विमिंग पूल, जिम, प्राइवेट छत, गार्डन, मूवी रूम और कई अन्य शानदार सुविधाएं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगु अभिनेता और पॉलिटिशियन मुरली मोहन ने ऑरेंज काउंटी गेटेड कम्युनिटी में चौदह मंजिल पर तीन पेंटहाउस बनाए हैं. जब नागा घर देखने गए तो वह घर देखकर काफी इम्प्रेस हुए और फिर उन्होंने यह घर खरीदा.

Advertisement
सामंथा अक्किनेनी
  • 4/12

इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने घर के पीछे योग का आनंद ले रही हैं. यह शाम को ठंडी हवा लेने और शानदार सूर्यास्त के दृश्य का आनंद लेने के लिए एक बेहतरीन जगह है, उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
 

सामंथा अक्किनेनी
  • 5/12

एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के घर में एक बड़ा-सा थिएटर रूम भी है, जहां पूरा परिवार आराम से बैठकर फिल्में देख सकता है और कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकता है. तस्वीर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस अपने डॉग के साथ लेटी हुई हैं. 

सामंथा अक्किनेनी
  • 6/12

कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. वे आए दिन अपने वर्कआउट वीडियो या फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिससे साफ पता लगता है कि घर में योग या वर्कआउट के लिए काफी स्पेस है. उनकी इन तस्वीरों और वीडियो से कपल के फैंस काफी प्रेरित भी होते हैं. 

सामंथा अक्किनेनी
  • 7/12

सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के घर में स्विमिंग पूल भी है, जहां पूल किनारे एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें या फिर अपने डॉग की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कपल स्विमिंग पूल में भी काफी एन्जॉय करते नजर आते हैं. 

सामंथा अक्किनेनी
  • 8/12

एक्ट्रेस सामंथा अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं और अपनी तस्वीरों-वीडियो के जरिए फैंस से भी काफी कनेक्टेड रहती हैं. एक्ट्रेस को फार्मिंग का भी बड़ा शौक है. उन्होंने घर के अंदर काफी बड़ा-सा फार्म बनाया हुआ है. जहां ताजी सब्जियां भी उगती हैं.

सामंथा अक्किनेनी
  • 9/12

सामंथा ने त्यौहार के मौके पर भी कुछ फोटोज शेयर की थी. इस तस्वीर में आप एक्ट्रेस के पीछे कॉरीडोर देख सकते हैं. उनकी तस्वीर से लगता है कि उनका कमरा घर के दूसरे कमरे से इंटरलिंक हुआ है.

Advertisement
सामंथा अक्किनेनी
  • 10/12

कपल के घर में लगभग हर चीज व्हाइट कलर की है, जिसको देख अंदाजा लगया जा सकता है एक्ट्रेस को व्हाइट कलर काफी लुभाता है. आपको बता दें सामंथा जल्द ही मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आने वाली हैं. 

सामंथा अक्किनेनी
  • 11/12

इस सीरीज का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था. सीरीज को अच्छे रिव्यू मिले थे. फैंस अब बेसब्री से 4 जून का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें यह सीरीज मेजन प्राइम वीडियो पर 4 जून को रिलीज की जाएगी. मालूम हो, पहले सीजन में समांथा नहीं थीं, लेकिन अब देखना यह होगा क्या सामंथा अपने किरदार से दर्शकों के दिल में जगह बना पाएंगी या नहीं. 

सामंथा अक्किनेनी
  • 12/12

picture credit: @samantharuthprabhuoffl \ इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement