नम्रता मल्ला (Namrata Malla) भोजपुरी इंडस्ट्री की एक डिमांडिंग एक्ट्रेस बन चुकी हैं. पब्लिक हो या इंडस्ट्री के फिल्ममेकर हर कोई नम्रता मल्ला के टैलेंट से इंप्रेस दिख रहा है. वैसे नम्रता मल्ला की नई पिक्स देखी क्या?
नम्रता मल्ला भोजपुरी सिनेमा की चंद स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. कई बार वो अपनी बोल्डनेस से लोगों के होश उड़ाती दिखती हैं. कितनी ही बार वो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती भी दिखती हैं.
नम्रता ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में कुछ नई फोटोज शेयर की हैं. बिकिनी पहनकर उन्होंने अपने लुक को देसी टच देने की कोशिश की है. इसलिये इस बार भी उनकी फोटोज चर्चा में आ गई.
गोल्डन कलर की बिकिनी पर मांग टीका और झुमका पहनकर नम्रता को अलग-अलग पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस के पोज में उनका कॉन्फिडेंस साफ दिख रहा है.
फायरिंग फोटोज शेयर करते हुए नम्रता मल्ला लिखती हैं, लिप्स ऑफ हनी. आईज ऑफ फायर. वैसे नम्रता का ये बोल्ड अवतार देख कर शायद ही कोई होगा जिसके दिल में आग ना लगी हो.
ऐसा पहला बार नहीं है जब नम्रता ने बिकिनी के साथ मांग टीका और झुमका पहनने का एक्सपेरीमेंट किया है. इससे पहले भी वो इस तरह का काम कर चुकी हैं.
हाल ही में नम्रता ने ब्रा और शार्ट्स में फोटोज पोस्ट की थीं, जो काफी बोल्ड थीं. नम्रता की पॉपुलैरिटी देख कर लगता है कि वो बहुत आगे जाने वाली हैं. आपको भी ऐसा लगता है क्या