भोजपुरी इंडस्ट्री की नोरा फतेही कही जाने वाली नम्रता मल्ला हर दिन कुछ नया और अलग करने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं. नम्रता के फैंस भी लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
नम्रता मल्ला बेली डांसिंग क्वीन तो हैं ही. इसके अलावा वो भोजपुरी इंडस्ट्री में स्टाइल स्टेटमेंट के लिये भी फेमस हैं. नम्रता सोशल मीडिया पर अकसर अपनी फोटोज और वीडियो से बोल्डनेस के रिकॉर्ड तोड़ती दिखती हैं.
इस बार खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस ने ब्रॉलेट में फोटोज पोस्ट की हैं. पिंक कलर की ब्रॉलेट पर नम्रता ने मैसी हेयरस्टाइल बनाया हुआ है. ब्रॉलेट, मैसी हेयरस्टाइल और ग्लॉसी मेकअप में नम्रता अपनी आंखियों से जादू चलाती दिख रही हैं.
फोटोज में नम्रता मल्ला एक से बढ़ कर एक खतरनाक पोज देती दिख रही हैं, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी काफी हाई लग रहा है. तस्वीरें शेयर करते हुए वो लिखती हैं, पहले हम फील करते हैं और फिर हम गिर जाते हैं.
नोटिस करने वाली बात ये है कि इस कैप्शन के साथ नम्रता ने हार्ट इमोजी भी बनाई है. इससे लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है बॉस. वैसे अगर प्यार-व्यार वाला सीन है, तो नम्रता वो भी बता ही दीजिये.
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी फैन-फॉलोइंग बनाने के बाद नम्रता मल्ला तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमाने निकल चुकी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का गाना ग्रीन टी रिलीज हुआ, जिसमें नम्रता ने अपने किलर मूव्स से हर किसी के होश उड़ा दिये.
नम्रता मल्ला की प्रोफेशनल लाइफ देख कर लगता है कि वो नॉन अन्स्टापबल हैं. यही वजह है कि वो इंडस्ट्री में गदर काटने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी तहलका मचाती रहती हैं.