Uff... Uff... कातिलाना... किलर... अगर ये सारे कमेंट्स पढ़ने के बाद आप सोच रहे हैं कि आज हमारे पास कुछ कहने के लिये नहीं है. तो गलत सोच रहे हैं आप. ये सारे रिएक्शन भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की न्यू पिक्चर्स देखने के बाद सामने आये हैं.
अकसर ही ऐसा होता है कि नम्रता मल्ला का लुक देखने के बाद उनकी तारीफों में शब्द कम पड़ जाते हैं. बस इस दफा भी वही है. होली के मौके पर एक्ट्रेस ने बिकिनी में बेहद सिजलिंग पिक्चर्स शेयर की हैं.
तस्वीरों में नम्रता ब्लैक कलर की बिकिनी पहने दिख रही हैं, जिसे स्टाइलिश लुक देने के लिये उन्होंने उसके साथ येलो कलर का स्काफ भी कैरी किया है. न्यू फोटोशूट में नम्रता ने अपने लुक को इंडो-वेस्टर्न टच देने की कोशिश की है, जिसमें वो सफल भी रहीं.
क्या आप कभी किसी को बिकिनी पर नथ और झुमका पहने इमेजन कर सकते हैं? जाहिर सी बात है कि नहीं. पर इस बार नम्रता ने वो करा जो लोगों ने सोचा नहीं था. उन्होंने बिकिनी पर नथ और झुमके पहन कर साबित कर दिया कि फैशन के मामले में उन्हें टक्कर देना आसान नहीं है.
नम्रता हर तस्वीर में अपने अंदाज और पोज से लोगों को दीवाना बनाती दिखीं. इसलिये कमेंट्स बॉक्स में उन्हें ढेर सारे कंप्लीमेंट्स मिल रहे हैं. कमेंट्स देख नम्रता की बढ़ती फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा सकते हैं.
नम्रता मल्ला जितनी ग्लैमरस और बोल्ड बाहर से दिखती हैं. अंदर से वो उतनी सरल स्वभाव की दिखती हैं. ये बात उनके कैप्शन से साफ समझी जा सकती है. नम्रता लिखती हैं कि हर दिन के लिये शुक्रगुजार और आभारी हूं.
पिछले कुछ वक्त से नम्रता गोवा में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. गोवा में रहकर भी उन्हें अपने फैंस की चिंता लगी रहती है. इसलिये कभी पूल, तो कभी संमदर किनारे नाचते-गाते नम्रता इंस्टा रील पोस्ट करती रहती हैं.