भोजपुरी सेंसेशन नम्रता मल्ला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जब से खेसारी लाल के साथ उनका गाना 'दो घूंट' रिलीज हुआ है. वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वीडियो, तो कभी फोटो. आये दिन वो हेडलाइंस में नजर आ रही हैं.
एक बार फिर नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया का तापमान हाई कर दिया है. लेटेस्ट फोटोज में नम्रता मल्ला ब्रालेट शॉर्ट्स में पहने दिख रही हैं.
हर तस्वीर में नम्रता ने अलग-अलग पोज कर अपनी दिलकश अदाओं का जलवा दिखाया. एक-दो तस्वीरों में ब्रालेट शॉर्ट्स के साथ प्रिटेंड ब्लेजर पहने भी नजर आईं, जिसमें उनका लुक काफी प्रफोशनल लगा.
आउटफिट के साथ नम्रता मल्ला ने न्यूड मेकअप किया है. इसके साथ ही कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग्स डाले और बालों को खुला रखा है. इस लुक में नम्रता को देखकर तो बस यही कहने का दिल है कि हाय सच में कोई इनकी नजर उतार लो.
नम्रता मल्ला कुछ बोलें न बोलें, लेकिन उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जो हल्ला मचाया है, उसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है. नम्रता मल्ला की इन्हीं अदाओं की वजह से दिन पर दिन उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है.
नोटिस करने वाली बात ये है कि नम्रता हर तस्वीर में बेहद कॉन्फि़डेंट नजर आती हैं. शायद यही वजह है कि अब उनकी तुलना बॉलीवुड हसीनाओं से की जाने लगी है.
इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन जिस तरह से उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है. आने वाले दिनों में ये नंबर्स दोगुने होने वाले हैं. आपको भी ऐसा लगता है क्या?
कहते हैं कि इंसान की आंखों में उसके सपने दिखते हैं और हर तस्वीर में नम्रता अपनी आंखों से बहुत कुछ कहती दिखती हैं. इनके बारे में हम बस यही कहेंगे कि 'अभी तो भरी है मुठ्ठी भर उड़ान, अभी पूरा आसमान बाकी है.'