scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

नताशा-हार्दिक ने मनाया बेटे अगस्त्य का पहला बर्थडे, शेयर की Throwback Photos

फैमिली संग नताशा
  • 1/9

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविक की शानदार बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रहती है. साथ ही दोनों के साथ जब बेटा अगस्त्य भी हो तब तो ये सोने पे सुहागा हो जाता है. हाल ही में नताशा स्टानकोविक ने अपने बेटे के जन्मदिन पर कुछ शानदार थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं.

फैमिली संग नताशा
  • 2/9

एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटोज में बेटे अगस्त्य संग कपल की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है. कभी नताशा और हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य संग आउटिंग करते नजर आ रहे हैं तो कभी घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. फोटोज के साथ नताशा ने कैप्शन में लिखा- 💙🥰🥺 हमारा लड़का. ❤️❤️❤️ @hardikpandya93

 

अगस्त्य
  • 3/9

इसके अलावा नताशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें अगस्त्य संग कपल की शानदार बॉन्डिंग की झलक है. फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- आप एक साल के हो चुके हो और ऐसा लग रहा है कि आप कल ही पैदा हुए थे. हमारी खुशियों को और आनंद को जन्मदिन के एक साल पूरे होने की बधाई.

 

 

 

 

Advertisement
नताशा संग अगस्त्य
  • 4/9

आप हमारे जीवन की सबसे अच्छी चीज हैं. हर दिन नई चीज सीखते हुए आपको देखना मुझे बहुत खुशी देता है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मेरे बेटे. #appleofmyeye.

अगस्त्य संग हार्दिक
  • 5/9

इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने बेटे अगस्त्य को सोशल मीडिया पर विश किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अगस्त्य के साथ खेलते उन्हें गोद में झुलाते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इसी के साथ अपनी भावनाएं भी व्यक्त कीं. 

 

हार्दिक संग नताशा और अगस्त्य
  • 6/9

हार्दिक ने लिखा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप एक साल के हो गए हो अगस्त्य. आप मेरा दिल हैं और मेरी आत्मा भी. आपने प्यार के बारे में मेरे मायने बदल दिया अब तक मैं प्यार की परिभाषा नहीं समझ पाया था.

फैमिली संग नताशा
  • 7/9

हार्दिक ने लिखा- आप मेरे जीवन की सबसे बड़ी ब्लेसिंग हैं. मैं आपके बिना जीवन का एक दिन भी महसूस नहीं कर सकता. मैं आपको प्यार करता हूं और मिस भी कर रहा हूं. ❤️❤️😘😘.

नताशा संग हार्दिक
  • 8/9

बता दें कि हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ हो रहे टुर्नामेंट में भारतीय टीम में शामिल थे. मगर भाई कुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हार्दिक समेत कुछ अन्य क्रिकेटर को बाहर होना पड़ा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन सभी क्रिकेटर्स ने कुणाल के साथ रूम शेयर किया था. 

नताशा
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @natasastankovic__
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement