scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

इंटरनेट सेंसेशन हैं सिद्धू की बेटी राबिया, चर्चा में रहता है ग्लैमरस अंदाज

राबिया
  • 1/8

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया अपनी फैशनेबल पर्सनैलिटी और गॉर्जियस लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. कहना गलत नहीं होगा कि राबिया का ये ग्लैमरस अंदाज बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देता है. राबिया सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग लुक्स की वजह से छाई रहती हैं. 

राबिया
  • 2/8

राबिया को फैशन में काफी दिलचस्पी है. वे मास्टर्स इन फैशन एंड डिजाइन भी कर रही हैं. राबिया का एक भाई भी है करण सिद्धू. राबिया अपने परिवार में सभी की लाडली हैं.

राबिया
  • 3/8

राबिया के फोटोशूट उनके फैंस के बीच वायरल रहते हैं. राबिया इंस्टा पर अपनी फैमिली संग भी फोटोज शेयर करती हैं. ग्लैमर के साथ साथ राबिया की फोटोज में उनका स्वैग देखते ही बनता है.    
 

Advertisement
राबिया
  • 4/8

राबिया को घूमने फिरने का भी बेहद शौक है, जो कि उनकी इंस्टा प्रोफाइल से साफ नजर आता है. वेस्टर्न हो या इंडियन राबिया सिद्धू का अंदाज हर आउटफिट में स्टनिंग होता है.

राबिया
  • 5/8

राबिया अपने पिता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कपिल शर्मा शो में भी गेस्ट बनकर आ चुकी हैं. सेट पर खूब हंसी के ठहाके लगे थे. राबिया सेट पर रेड लॉन्ग ड्रेस में पहुंची थीं. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शो पर राबिया ने बताया था कि मैं पापा के बेहद करीब हूं. उनके कमरे में सिर्फ मुझे जाने की परमिशन है. ऐसे में जब वो मेडिटेशन कर रहे होते हैं तब मैं उनके पर्स से क्रेडिट कार्ड निकालती हूं और शॉ‍पिंग के बाद वापस रख देती हूं. बेटी की इन शरारतों को सुनकर शो पर सिद्धू भी हंसने लगे थे. 

राबिया
  • 6/8

बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की तरह राबिया भी एक पॉपुलर स्टारकिड हैं, जो कि सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. राबिया के इंस्टा पर 55.2k फॉलोअर्स हैं. 

राबिया
  • 7/8

राबिया को पार्टियों का बेहद शौक है. राबिया को अक्सर उनके दोस्तों के साथ हैंगआउट करते देखा गया है. काफी कम उम्र में राबिया एक फैशनिस्टा बन गई हैं. जिसका पर्सनल स्टाइल फैंस को बेहद भाता है.

राबिया
  • 8/8

PHOTOS: Rabia Sidhu Instagram

Advertisement
Advertisement