scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

सालों पहले ऐसी दिखती थीं नयनतारा, आज देखकर पहचानना मुश्किल

नयनतारा
  • 1/8

साउथ सुपरस्टार नयनतारा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. साउथ सिनेमा में नयनतारा को बेस्ट और टॉप एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. रोल्स के साथ-साथ नयनतारा के लुक्स में भी काफी बदलाव आया है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ना लाजमी हैं.

नयनतारा
  • 2/8

नयनतारा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पार्ट टाइम मॉडल की थी. उनकी जिंदगी में डायरेक्टर सत्यम अंटिक्कड़ आए तो उनके दिन फिर गए. उनकी फिल्म Manassinakkare में नयनतारा ने काम किया था. इसी के साथ उनकी एंट्री मलयालम सिनेमा में हुई थी.

नयनतारा
  • 3/8

बढ़िया मलयाली फिल्मों में काम करने के बाद नयनतारा ने तमिल और तेलुगू सिनेमा का रुख किया था. फिल्म अय्या, तमिल सिनेमा में उनकी डेब्यू मूवी थी. इसके बाद उन्होंने फेमस फिल्म चंद्रमुखी में काम किया.

Advertisement
नयनतारा
  • 4/8

हर फिल्म और उसके रोल के साथ नयनतारा के अवतार बदलते गए. इसके अलावा उनके रियल लाइफ लुक्स में भी बड़े बदलाव आए. एक समय पर भोली-भाली बच्ची दिखने वाली नयनतारा अब एकदम अलग दिखती हैं.

नयनतारा
  • 5/8

नयनतारा के लुक्स में अब मैच्योरिटी आ गई है. उनके रोल्स भी अब पहले से ज्यादा सीरियस हो गए हैं. जल्द ही नयनतारा को शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म जवान में देखा जाने वाला है.

नयनतारा
  • 6/8

इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी कुछ हो रहा है. इसी साल जून में उन्होंने, डायरेक्टर विग्नेश शिवन से ब्याह रचा लिया था. इस शादी में नयनतारा के परिवार सहित बॉलीवुड और साउथ स्टार्स पहुंचे थे.

नयनतारा
  • 7/8

अक्टूबर 2022 में नयनतारा और विग्नेश ने अपने पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था. दोनों ने सरोगेसी की मदद से अपने बच्चों का स्वागत दुनिया में किया. इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. हालांकि बाद में कपल ने सारी बातें साफ कर दी थीं.

नयनतारा
  • 8/8

फोटो सोर्स: नयनतारा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement