scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Nayanthara Vignesh Shivan First Photo: शादी के बाद तिरुपति दर्शन को पहुंचे नयनतारा-विग्नेश शिवन, सामने आईं फोटोज

नयनतारा, विग्नेश शिवन
  • 1/8

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन संग शादी रचा ली है. दोनों की इस फेयरलीटेल वेडिंग में करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए थे. शाहरुख खान भी नयनतारा की शादी अटेंड करने के लिए वहां पहुंचे थे. 

नयनतारा, विग्नेश शिवन
  • 2/8

शुक्रवार को कपल ने तिरुपति मंदिर के दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लिया. इस दौरान की दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि नयनतारा ने येलो साड़ी पहनी है, जिसकी चौड़ी गोल्डन किनारी है. 

नयनतारा, विग्नेश शिवन
  • 3/8

हल्के ग्रीन कलर का बॉर्डर है. मैचिंग ब्लाउज और कुंदन चोकर जूलरी नेकपीस के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. हाथों में एक-एक कड़ा पहना है. न्यूड मेकअप और मोव लिपस्टिक के साथ मैचिंग झुमके उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. 

Advertisement
नयनतारा, विग्नेश शिवन
  • 4/8

वहीं, विग्नेश शिवन ने व्हाइट धोती और शर्ट पहनी है. धोती पर पतला गोल्डन बॉर्डर है. इसके साथ ही उन्होंने सफेद रंग का लाल किनारी वाला गमछा लिया हुआ है. नयनतारा को भीड़ से बचाते हुए और पैपराजी को पोज देते हुए वह दिखाई दे रहे हैं. 

नयनतारा, विग्नेश शिवन
  • 5/8

बात करें दोनों की शादी की तो इसमें शाहरुख खान के अलावा रजनीकांत और कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे. शादी चेन्नई में हुई थी. नयनतारा के ब्राइडल लुक भी काफी चर्चा हुई है. एक्ट्रेस ने लाल रंग के जोड़े में शादी रचाई. 

नयनतारा, विग्नेश शिवन
  • 6/8

रेड वेडिंग आउटफिट को नयनतारा ने ग्रीन कलर की कुंदन की खूबसूरत जूलरी के साथ टीम अप किया था. नयनतारा ने गले में कई सारे लेयर्ड नेकलेस पहने थे. एक्ट्रेस ने नेकलेस की मैचिंग के ईयररिंग्स और मांग टीके के साथ अपने ब्राउडल लुक को कम्प्लीट किया था. 

नयनतारा, विग्नेश शिवन
  • 7/8

एलीगेंट रेड ब्राइडल आउटफिट संग ग्रीन हैवी जूलरी का कॉम्बिनेशन वाकई में शानदार लग रहा था. एक्ट्रेस ने अपने बालों में गजरे लगाकर अपने ब्राइडल लुक को फाइनल टच दिया था.

नयनतारा, विग्नेश शिवन
  • 8/8

वहीं, दूसरी ओर विग्नेश शिवन क्रीम कलर की वेडिंग ड्रेस में दूल्हा बनकर काफी हैंडसम नजर आए थे. फैन्स को कपल का वेडिंग लुक बेहद क्लासी और स्टनिंग लगा है. 

Advertisement
Advertisement