इंडियन आइडल 12 की जज नेहा कक्कड़ और गायक रोहनप्रीत सिंह, जिन्होंने पिछले महीने दिल्ली शादी रचाई थी. इस जोड़े ने अपनी एक महीने की शादी की सालगिरह मनाई और उन्होंने अपने-अपने इंस्टाग्राम से एक अलग ही अंदाज में विश किया जिसे उनके फैंस खूब लाइक्स और कमेंटस दे रहें हैं.
उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें रोहन नेहा को सरप्राइज देते नजर आए. रोहन नेहा को फूलों और गुब्बारों से भरे कमरे में लाते है. जिसे देख नेहा खुशी से झूम उठती हैं. इस जोड़े को खूबसूरत वीडियो में लिपलॉक करते देखा जा सकता है और एक केक भी उन्होंने साथ काटा.
नेहा ने अपने पति रोहनप्रीत और उनके परिवार को पोस्ट के जरिए इतना प्यार देने के लिए थैंक्स किया. जिसकी उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी. नेहा रोहनप्रीत के साथ बेहद खुश हैं और अपना जीवन खुशी से बिता रहीं हैं. नेहा अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करतीं हैं. जिसमें उन्हें बेशुमार प्यार मिलता हैं.
पोस्ट के जरिए नेहा ने लिखा, "हमारी पहली महीने की सालगिरह हैं और मैं आपको और आपके परिवार को थैंक्स बोलती हूं की उन्होंने इतना प्यार दिया@rohanpreetsingh , उसे देने के लिए! Sooo हैप्पी !! ️🙌🏼🙏🏼😇 ♥ ️🙌🏼🙏🏼😇 और #NeHearts यहां एक छोटा सा तोहफा !! आप सबके लिए."
वहीं रोहनप्रीत ने नेहा के साथ एक सुंदर तस्वीर साझा की और अपने पोस्ट में लिखा "वह अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहें कि नेहा उनकी पत्नी हैं. इसके बाद उन्होंने नेहा कक्कड़ को 'जिंदगी' बताया, और यह भी जताया कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं.
उन्होंने लिखा, "हेलो माय ब्यूटीफुल डॉल लाइफ इज सो ब्यूटीफुल विथ यू .. यह हमारी पहली महीने की सालगिरह है और मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आप मेरे हो! मैं आपको बेहद प्यार करता हूं जिंदगी"
नेहा ने हाल ही में अपने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 और वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ काम शुरू किया, लोकप्रिय गायक रोहनप्रीत की सभी ने प्रशंसा की. नेहा ने शादी के बाद काम पर वापस जाने की बात भी कही.
"इसमें कोई शक नहीं है कि मेरा जीवन पहले से ही बहुत सुंदर था. मैं वास्तव में भगवान की शुक्रगुजार हूं और सिर्फ भगवान की नहीं, बल्कि अपने जीवन में जिन लोगों से मिली उनका भी. खासकर इंडियन आइडल से जुड़े लोग. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग भी हैं. मेरी सफलता में ये सभी लोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार और समर्थन दिया है."
नेहा कक्कड़ ने कहा, "मेरे जीवनसाथी एक खूबसूरत इंसान और सहायक-समझदार है, जो रोहू (रहनप्रीत सिंह) है। मैं बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है, कि माता रानी और वाहेगुरु हमें हमेशा खुश रखेंगे."नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने अपनी शादी के बाद हनीमून दुबई में मनाया.