scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

शादी के 6 महीने पूरे, नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग शेयर की क्यूट फोटोज

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 1/8

नेहा कक्कड़ टीवी की दुनया की सबसे चहेती एक्ट्रेस हैं और वह आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. नेहा इस समय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में जज के रोल में नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. 
 

रोहनप्रीत संग नेहा कक्कड़
  • 2/8

सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से साल 2020 में शादी की और बड़े ही धूम-धाम से इसका आयोजन किया. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को अब 6 महीने बीत चुके हैं. इस मौके पर नेहा ने रोहनप्रीत संग क्यूट बॉन्डिंग की कुछ फोटोज शेयर की हैं और अपने इमोशन्स भी शेयर किए हैं.

रोहनप्रीत संग नेहा कक्कड़
  • 3/8

शेयर की गई फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय कर रहे हैं. फोटोज में कपल ब्लैक आउटफिट में है और कैजुअल विंटर वियर में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
रोहनप्रीत सिंह संग नेहा कक्कड़
  • 4/8

फोटोज में दोनों हंसते नजर आ रहे हैं, मगर जो चीज इन तस्वीरों में आपको सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करेगी वह है रोहनप्रीत की टोपी. ब्लैक कलर की विंटर कैप के ऊपर ब्राउन शेड के फेदर्स लगे हैं जो रोहनप्रीत को अलग ही लुक दे रहे हैं.

रोहनप्रीत संग नेहा कक्कड़
  • 5/8

नेहा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा कि हर दिन ये मेरा दिल जीत लेता है. वह मुझको मुझी से और ज्यादा प्यार करने के काबिल बना देता है. हरदिन, वह कहता है कि जितना मैं उससे प्यार करती हूं वह मुझसे उससे भी ज्यादा प्यार करता है. मगर मैं उसे बताना चाहूंगी कि जितना भी वह मुझसे ज्यादा प्यार करता है मैं उसे उससे जरा सा और ज्यादा प्यार करती हूं. हीहीही. @rohanpreetsingh तुम निसंदेह सबसे अच्छे पति हो. मैं वाकई में लकी हूं. 6 महीने पूरे होने की शुभकामनाएं मेरी जान. 

रोहनप्रीत सिंह, नेहा कक्कड़ और कपिल शर्मा
  • 6/8

बता दें कि रोहनप्रीत ने भी नेहा की पोस्ट पर कॉमेंट किया. उन्होंने दिल वाले इमोजीस के साथ कॉमेंट में लिखा कि मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं मेरी वाइफी.

रोहनप्रीत संग नेहा कक्कड़
  • 7/8

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में कुछ स्टार्स अपने घरों के अंदर हैं तो कुछ बाहर एंजॉय करने निकल गए हैं. नेहा और रोहनप्रीत अपने घर में हैं और म्यूजिक के सहारे टाइमपास कर रहे हैं. नेहा ने कुछ फोटोज भी शेयर की थीं, जिसमें रोहनप्रीत और नेहा गिटार लिए नजर आ रहे थे और जुगलबंदी कर रहे थे.

नेहा कक्कड़
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @nehakakkar
 

Advertisement
Advertisement