scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

जहां कभी किराये के एक कमरे में रहीं नेहा कक्कड़, आज वहीं बनाया बंगला

Neha Kakkar
  • 1/9

पिछले दिनों ही टोनी कक्कड़ ने अपने फैंस से इंटरैक्शन के दौरान बताया कि बचपन में वे किस कदर खिलौनों के मोहताज हुआ करते थे. इसी बीच आज टॉप सिंगर की लिस्ट में शुमार हो चुकीं नेहा कक्कड़ भी कई बार अपने स्ट्रगल की कहानी बता चुकी हैं. आपको बता दें, नेहा जिस एक रूम के मकान में किराये पर रहा करती थी, आज वहां एक आलीशान बंगला खड़ा कर लिया है. नेहा के एक रूम से बंग्ले की कहानी आपको इमोशनल कर देगी.

Neha Kakkar
  • 2/9

अपने इस खूबसूरत बंगले के सपने को पूरा करने के लिए नेहा और उनके भाई-बहन ने जाने कितने स्ट्रगल देखे हैं.  इंस्टाग्राम पोस्ट पर नेहा ऋषिकेश स्थित पुराने घर और भी बने बंगले की तस्वीर शेयर की थी. जहां उन्होंने बताया था कि किस कदर वे इस शहर में अपना बड़ा देखकर इमोशनल हो जाती हैं. क्योंकि उनका बचपन हमेशा एक कमरे वाले मकान में ही गुजरा है. 

Neha Kakkar
  • 3/9

दोनों तस्वीरें शेयर कर नेहा कैप्शन में लिखती हैं, यह बंगला है, जो हमने ऋषिकेश में खरीदा है. अगले स्लाइड में वो घर है, जहां मेरा जन्म हुआ था. इसी घर में हम कक्कड़ रहा करते थे. मां रूम के कोने में टेबल लगाकर उसे किचन का नाम दे दिया करती थी. हालांकि वो छोटा सा कमरा भी हमारा अपना नहीं हुआ करता था. हम उसका किराया देते थे.

 

Advertisement
Neha Kakkar
  • 4/9

नेहा खुद को सेल्फ मेड मानती हैं और परिवार के सपोर्ट के लिए वे हमेशा से शुक्रगुजार हैं. हालांकि इस सेल्फ मेड नेहा के पीछे कई रातें ऐसी रही हैं, जब वे सोया तक नहीं करती थीं. नेहा अपने भाई-बहनों के साथ रात के जागरण में भजन गाया करती थीं. 

Neha Kakkar
  • 5/9

अपने जागरण के दिनों को याद कर नेहा बताती हैं, हमारा बचपन बस गाना गाने में ही बीता है. हमारे कोई दोस्त भी नहीं बन पाए. बस रात को परिवार संग जागरण में जाते और वहां गाकर लोगों को एंटरटेन करतें. 

Neha Kakkar
  • 6/9

नेहा आज टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं. उन्हें ज्यातार गीत सुपरहिट रहे हैं. उनके पिछले कुछ गानों को तो पार्टी एंथम कहा जाता है.

Neha Kakkar
  • 7/9

नेहा एक अरसे पहले इंडियन आइडियल में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. हालांकि वे खिताब जीतने से चूक गई थीं. लेकिन अब उसी शो में बतौर जज नेहा एक लंबे समय से राज कर रही हैं. कई इंटरव्यू में नेहा ने कहा कि एक सिंगर के तौर पर उनका सर्किल अब जाकर पूरा हुआ है. 

Neha Kakkar
  • 8/9

अब गाने के साथ-साथ नेहा कई म्यूजिक अल्बम में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. नेहा को ऐक्टिंग के ऑफर्स आते रहते हैं लेकिन जब तक वे किसी प्रोजेक्ट से संतुष्ट नहीं होती हैं, तो इस फील्ड में नहीं आएंगी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर नेहा की जबरदस्त फैन फोलोइंग है. उन्हें 50 मिलियन से भी ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. 

neha kakkar
  • 9/9

हिमांश कोहली संग ब्रेकअप के एक लंबे समय बाद नेहा ने पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत संग शादी कर ली है. नेहा अपनी शादी से काफी खुश हैं और आए दिन वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement