बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस निधि अग्रवाल एक बार फिर से चर्चा में हैं. वे हाल ही में सोनू सूद संग अल्ताफ राजा के पॉपुलर सॉन्ग तुम तो ठहरे परदेसी के रीमेक में नजर आई हैं. निधि अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. बता रहे हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ अनसुनें किस्से.
निधि को साउथ इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. उनके लुक्स और गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. इंस्टाग्राम पर भी वे खासी पॉपुलर हैं. उनके 10.8 मिलियन से फॉलोअर्स हैं.
निधि का जन्म, 17 अगस्त, 1993 को आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में हुआ था. उन्हें हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा भी अच्छी तरह से आती है. इसके अलावा वे एक ट्रेन्ड बेली और कथक डांसर भी हैं.
निधि ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बचपन से ही सिर्फ एक्ट्रेस ही बनना था और उन्होंने कुछ दूसरा बनने की कभी सोची भी नहीं. एक्ट्रेस कहती हैं कि जब वे ऐश्वर्या राय के पोस्टर्स देखा करती थीं तो उन्हें लगता था कि एक दिन ऐसे ही उनका चेहरा भी नजर आएगा.
निधि अग्रवाल ने बॉलीवुड फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. वे बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ संग फिल्म मुन्ना माइकल में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया.
उन्होंने सव्यसाची फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू किया. इस फिल्म में आर माधवन भी थे. इसके बाद वे कुछ और तेलुगू फिल्मों में नजर भी आईं. उन्होंने फिल्म Eeswaran से अपना तमिल डेब्यू भी कर लिया.
निधि आज सोशल मीडिया का जाना-माना चेहरा हैं और देशभर में उनकी फैन फॉलोइंग है. एक ही बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद वे इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं. आने वाले वक्त में ये देखने वाली बात होगी कि वे बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाती हैं कि नहीं. तुम तो ठहरे परदेसी में निधि का अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.