पिछले कुछ सालों में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में बहुत से बदलाव देखने को मिले. बदलाव के दौर में भोजपुरी स्टार्स के अंदाज भी बदले-बदले नजर आते हैं. शायद इसलिये अब धीरे-धीरे हर कोई भोजुपरी सिनेमा में दिलचस्पी लेने लगा है.
भोजपुरी सिनेमा के कुछ कलाकार हैं जिन्होंने समय के साथ चलकर खुद की एक पहचान बनाई है. मेहनत और हुनर के दम पर इन्होंने ना सिर्फ शोहरत कमाई, बल्कि पैसा भी कमाया है. चलिये जानते हैं फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज से धुंआधार कमाई करने वाले स्टार्स किन महंगी गाड़ियों से सफर करते हैं.
रवि किशन- एक्टर से पॉलिटिशयन बने रवि किशन (Ravi Kishan) एक मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं, जिनकी काबिलियत से दुनिया वाकिफ है. भोजपुरी सिनेमा की शान कहे जाने वाले रवि किशन बीएमडब्यू, मर्सिडीज बेंज और जगुआर जैसी गाड़ियों से घूमते-फिरते हैं.
मोनज तिवारी- भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने कलाकार और बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के एक पास एक नहीं, बल्कि 5 मंहगी गाड़ियां हैं. जिनमें इनोवा, ऑडी क्यू 7, मर्सडीज बेंज, होंडा सिटी और फॉर्चुनर शामिल है.
निरहुआ- निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी सिनेमा के टॉप क्लास कलाकारों में शामिल हैं. क्या लड़के, क्या लड़कियां हर कोई निरहुआ की एक्टिंग पर जान छिड़कता दिखता है. वैसे निरहुआ के पास फॉर्चुनर और रेंज रोवर टाइप की लग्जरी कारें हैं.
आम्रपाली दुबे- आम्रपाली (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की ना सिर्फ सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, बल्कि महंगी एक्ट्रेसेस में से भी एक हैं. आम्रपाली रेंज रोवर, बीएमडब्यू और फॉर्चुनर से सफर तय करती दिखती हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार माने जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) मर्सडीज बेंज और फॉर्चुनर जैसी लग्जरी कार मालिक हैं. मतलब आप समझ सकते हैं कि पवन सिंह अपनी काबिलियत के कितने पैसे चार्ज करते होंगे.
मोनालिसा- मोनालिसा (Monalisa) का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. भोजपुरी क्वीन के पास ऑडी की Q3 30 TFSI कार है, जिसे उन्होंने काफी मेहनत के बाद खरीदा था.
ये गाड़ियां भोजपुरी स्टार्स का स्टेटस ही नहीं बता रही हैं, बल्कि इस बात का सबूत भी हैं कि इन सभी कलाकारों ने एक्टिंग की दुनिया में एक लंबा सफर तय किया है. जिस वजह से आज वो अपने सपनों को खुल कर जी पा रहे हैं.
PHOTOS: Celebs Instagram