बिग बॉस एक ऐसा रिएलिटी शो है, जिसने कई उभरते एक्टर्स के करियर में पंख लगाए हैं. बिग बॉस ने कई सेलेब्स की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है और उनके करियर को ऊंचाइयों की एक नई उड़ान दी है.
बिग बॉस में शामिल होने के बाद कई सेलेब्स को फिल्मों में काम करने का भी मौका मिला है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस लिस्ट में एक ओर नाम जुड़ गया है. सनी लियोनी और नोरा फतेही के बाद अब बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली भी फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में, जिन्हें शो के बाद मिला फिल्मों में काम.
निक्की तंबोली
बिग बॉस 14 फेम और ग्लैमरस डीवा निक्की तंबोली को लेकर खबरें हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो निक्की ने फिल्म साइन की है और उसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. रिएलिटी शोज और वीडियो सॉन्स के बाद निक्की को फिल्मों में देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा. हालांकि, निक्की ने अभी इस खबर को कंफर्म नहीं किया है.
नोरा फतेही
नोरा फतेही ने बिग बॉस 9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. शो में तो नोरा कुछ कमाल नहीं कर पाई थीं, लेकिन शो से निकलने के बाद से अब तक नोरा का करियर कामयाबी की उचाइंया छू रहा है. नोरा ने कई फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग किए, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए. एल्बम सॉन्स से लेकर फिल्मों तक, हर जगह नोरा के सिजलिंग डांस का खुमार छाया हुआ है. आज नोरा हर डायरेक्टर की पहली पसंद बन चुकी हैं.
सनी लियोनी
सनी लियोनी ने बिग बॉस शो के जरिए ही हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री की थी. शो सनी की खूबसूरत और उनके अंदाज का हर कोई फैन हो गया था. शो के दौरान ही सनी को एक बॉलीवुड फिल्म मिल गई थी. शो के बाद से अब तक सनी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनकी सक्सेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.
सना खान
बिग बॉस में शामिल होने से पहले सना खान यूं तो कई साउथ फिल्मों और एडवर्टाइजमेंट में काम कर चुकी थीं. लेकिन शो के बाद सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म जय हो में अहम रोल ऑफर करके बॉलीवुड में एंट्री दी. जय हो के अलावा सना खान वजह तुम हो फिल्म में भी नजर आईं. लेकिन फिर शादी के बाद उन्होंने शोबिज को अलविदा कह दिया.
अरमान कोहली
अरमान कोहली बिग बॉस के अब तक सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में शुमार किए जाते हैं. शो के दौरान अपने खराब बर्ताव के चलते अरमान कई बार विवादों में रहे. लेकिन शो के बाद सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म में खास रोल ऑफर किया. अरमान कोहली सलमान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में मेन विलेन थे.
अश्मित पटेल
अश्मित पटेल भी बिग बॉस शो में पार्टिसिपेट कर चुके हैं. शो के दौरान वीना मलिक संग अश्मित की नजदीकियों ने खूब चर्चा बटोरी थी. बिग बॉस शो के बाद सलमान खान ने अश्मित को अपनी फिल्म जय हो में खास रोल ऑफर किया था.
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी की लाइफ भी बिग बॉस के बाद से पूरी तरह बदल गई. गौतम ने ना सिर्फ शो की ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि लोगों के दिलों में खास जगह भी बनाई. शो के बाद गौतम को कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. इसके अलावा वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे.
(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)