बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां की पर्सनल लाइफ काफी कंट्रोवर्सी में रही है. यश दासगुप्ता संग अपने अफेयर पर एक्ट्रेस को पहली बार खुले दिल से बोलते देखा गया. अपने रेडियो शो 'इश्क विद नुसरत' में इस बार नुसरत के गेस्ट बने उनके लव ऑफ लाइफ यश दासगुप्ता. शो में दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर उठे सवालों पर बात की.
शो में नुसरत और यश ने अपने दिल की बात कही. अपने प्यार और रिश्ते का इजहार किया. कई मौकों पर नुसरत को ब्लश करते भी देखा गया. नुसरत ने यश से उनकी लव स्टोरी पर अपने विचार रखने को कहा. पर यश ने नुसरत से ही पूछ डाला कि ये सब कैसा हुआ?
नुसरत जहां ने तब बिना हिचके जवाब दिया- मैं तुम्हारे साथ भागी थी. नुसरत के इस जवाब ने उनके फैंस को जरूर चौंका दिया होगा. सुनने में उनकी लव स्टोरी कुछ फिल्मी लग रही है. तो चलिए देर किस बात की है, जानते हैं आगे दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.
फिर यश ने पूछा- तुम भागी थी? क्या हम दोनों एक दूसरे का हाथ थामे सड़कों पर नहीं भागे थे? जवाब में नुसरत ने कहा- नहीं नहीं. मैं बस तुम्हारे साथ भागी थी. एक शब्द में कहूं तो मैं तुम्हारे साथ भागी थी.
''ये मेरा प्यार था, मेरी चॉइस थी. मुझे तुमसे प्यार हो गया था. ये मेरी चॉइस थी. इसके बाद जो हुआ वो हर कोई जानता है.'' शो में यश ने इमोशंस, जहरीले रोमांस और इस बारे में बात की कैसे दूसरे क्या कहते हैं इसके बारे में ना सोचें.
यश ने बताया कैसे तीसरा इंसान किसी रिलेशनशिप को इफेक्ट कर सकता है. कैसे उनके बीच प्यार हुआ था. दोनों के बीच कैसे समझौता हुआ? शो में नुसरत और यश के खुलासों ने उनके रिलेशनशिप के बारे में काफी कुछ बयां किया.
नुसरत ने प्यार को डिफाइन करते हुए कहा- एक दूसरे के साथ रहना हर दिन खुशी लेकर आता है. ये आसान नहीं है. प्यार बहुत मुश्किल चीज है. इसे आसान बनाने के लिए आप हर दिन ढेर सारे प्यार के साथ डील कर सकते हैं.
निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां और यश दासगुप्ता की शादी की भी अटकलें आती हैं. एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी शादी को कंफर्म नहीं किया है. नुसरत और यश का एक बच्चा भी है. दोनों पैरेंटहुड को काफी एंजॉय कर रहे हैं.
नुसरत की 2019 में टर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी हुई थी. दोनों हैप्पी मैरिड कपल नजर आते थे. लेकिन कुछ महीनों बाद ही उनकी शादी टूट गई. नुसरत ने इस शादी को अमान्य बताया. क्योंकि शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर नहीं थी.