scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Nusrat Jahan ने Yash Dasgupta संग दूसरी शादी का बताया सच, बेटे की परवरिश पर कही ये बात

 नुसरत जहां
  • 1/10

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद  नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. नुसरत जहां की बिजनेसमैन निखिल जैन संग शादी का टूटना हो, बच्चा होना हो या एक्टर यश दासगुप्ता संग रिलेशन में होना. नुसरत के बेटे के पिता यश दासगुप्ता हैं. तो क्या नुसरत ने यश संग दूसरी शादी की है? ये सवाल सबके जहन में है.

 नुसरत जहां-यश दासगुप्ता
  • 2/10

नुसरत और यश की शादी पर अभी तक कई सारी अटकलें सुनने को मिली हैं. लेकिन इसका सच क्या है. नुसरत जहां ने इंडिया टुडे से बातचीत में यश संग शादी का सस्पेंस खोला है. वहीं अपने बेटे के सेकुलर होने पर भी बात की है. 

 नुसरत जहां
  • 3/10

इंटरव्यू में नुसरत जहां से जब यश दासगुप्ता संग उनकी शादी के बारे में सवाल किया गया. तो एक्ट्रेस ने कहा- हमें फिर से शादी करने की जरूरत नहीं. ये कैसा साउंड कर रहा है? नुसरत से सवाल किया गया-  यश हिंदू है और आप मुस्लिम. तो आपका बच्चा कैसे बड़ा होगा?
 

Advertisement
 नुसरत जहां
  • 4/10


जवाब में नुसरत ने कहा- एक अच्छे इंसान की तरह. हम सभी को एक अच्छे इंसान की तरह ग्रो करना चाहिए. मैं मुस्लिम हूं और यश हिंदू है. मेरे बेटा दोनों धर्मों की अच्छी बातों को जानेगा. वो मानवता की सेवा करेगा जैसे उसे करनी चाहिए. बतौर पेरेंट्स हम हमेशा ओपन माइंडेड रहेंगे. 

 नुसरत जहां
  • 5/10

''अपने घर पर हम दीपावली, दुर्गा पूजा, ईद, क्रिसमस सब कुछ सेलिब्रेट करेंगे. इसी तरह से हम यीशान के सामने सेकुलर इंडिया का सही उदाहरण सेट करेंगे. मुझे भरोसा है वो सेकुलर इंडिया का आइडल सिटीजन बनेगा.''

 नुसरत जहां
  • 6/10

नुसरत जहां ने अगस्त 2021 में अपने बेटे को जन्म दिया था. बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में पिता का नाम यश दासगुप्ता लिखा था. इसके बाद ही नुसरत के बेटे के पिता के नाम का खुलासा हुआ था. 
 

 नुसरत जहां-यश दासगुप्ता
  • 7/10

नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी के वक्त ही उनका और यश दासगुप्ता का रिलेशन सुर्खियों में आया था. नुसरत और यश अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने  के बाद से अक्सर साथ में नजर आते हैं. दोनों साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
 

 नुसरत जहां-निखिल जैन
  • 8/10

नुसरत की पहली शादी विवादों में रही थी. साल 2018 में नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन संग टर्की के बोडरम में आलीशान वेडिंग की थी. दोनों को फैंस आइडल कपल समझते थे.  लेकिन उनके रिश्ते की सच्चाई कुछ और ही निकली.

 नुसरत जहां-निखिल जैन
  • 9/10

शादी के कुछ सालों बाद ही उनके बीच तनाव आने लगा. नुसरत ने निखिल संग अपनी शादी को मानने से ही इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि निखिल संग उनकी शादी लीगल नहीं है. इसलिए निखिल से तलाक का कोई मतलब नहीं है. निखिल और नुसरत ने एक-दूजे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे.
 

Advertisement
 नुसरत जहां-यश दासगुप्ता
  • 10/10

निखिल से अलग होने के बाद नुसरत अपनी लाइफ को बेटे यीशान और यश दासगुप्ता संग एंजॉय कर रही हैं. मदरहुड का मजा ले रहीं नुसरत जहां काम पर लौट चुकी हैं. उनकी पिछली रिलीज Swastik Sanket थी.

Advertisement
Advertisement