इस वीकेंड अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ देखने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से कुछ भी देखें. वैरायटी खूब है. थ्रिलर, लव, इंटीमेसी, सस्पेंसिव, क्राइम, जो भी आप देखना चाहते हैं, नीचे दी गई लिस्ट में से कुछ भी चुन सकते हैं.
स्कूल-कॉलेज ड्रामा देखने की अगर दिलचस्पी आप रखते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'नेवर हैव आई एवर' का नया सीजन आया है. उसे आप देख सकते हैं. स्कूल स्टूडेंट 'देवी' इस बार खुद के लिए कॉलेज चुन रही हैं, तो यह कहानी आपको इसमें देखने को मिलेगी.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी बेस्ड फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' थिएटर्स में रिलीज हुई है. आपमें से जो कोई भी फैमिली के साथ थिएटर जाकर इसे देखना चाहता है, देख सकता है. फिल्म की कहानी अच्छी है.
करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज 'स्कूप' के तो चर्चे अबतक हो रहे हैं. जर्नलिस्ट का रोल इन्होंने अदा किया है. हंसल मेहता ने इस वेब सीरीज को काफी डिटेल के साथ बनाया है. समय निकालकर इसे तो जरूर देखिएगा.
रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' काफी चर्चा में है. एक्टर इसमें पुलिस के रोल में नजर आ रहे हैं. यूपी से क्राइम खत्म करने का जिम्मा इन्होंने ही अपने कंधों पर उठाया हुआ है. कुछ भी कहें, एक्टिंग बहुत शानदार रणदीप ने इसमें की है.
चित्रांगदा सिंह की वेब सीरीज 'स्कूल ऑफ लाइज' काफी चर्चा में आई हुई है. इस वेब सीरीज में स्कूल के बच्चों जिस तरह डिप्रेशन में होते हैं और मन की बात वह पेरेंट्स से नहीं करते हैं, यह दिखाया गया है. थोड़ी डिप्रेसिंग है, पर देखी जा सकती है.
OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' भी शुरू हो चुका है, जिसमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हैं. पूजा भट्ट ने तो अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग बना ली है. काफी दमदार दिख रही हैं. शो 24 घंटे टेलीकास्ट हो रहा है. इसे आप कभी भी फ्री में देख सकते हैं.
भूमि पेडनेकर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'अफवाह' रिलीज हुई है. वो भी नेटफ्लिक्स पर. सस्पेंसिव फिल्म है, इसे समय निकालकर देखा जा सकता है.
काजोल इस बार यह 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आईं. दरअसल, यह सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की सीक्वल है. सीरीज में 4 कहानियां हैं, जो पूरी तरह से इंटीमेसी पर बेस्ड है.