scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

शादी में नाचने का कितना पैसा लेती हो? ट्रोल करने वाले को PAK एक्ट्रेस Ayesha Omar ने दिया करारा जवाब

आयशा उमर
  • 1/9

पाक‍िस्तानी एक्ट्रेस और यूट्यूबर आयशा उमर अपने एक डांस वीड‍ियो को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले बॉलीवुड गाने पर ब्लैक लहंगा चोली पहने एक्ट्रेस का एक वीड‍ियो खूब वायरल हुआ था. वे अपनी दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में थीं, जब उनके डांस का यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर छा गया था. इस वीड‍ियो पर लोगों ने आपत्त‍ि जाह‍िर की थी. उन्हें ट्रोल कर कई बातें सुनाई थीं. अब एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

आयशा उमर
  • 2/9

एक यूजर ने आयशा को ट्रोल करते हुए लिखा था- 'शादी में डांस करने का कितना पैसा लेती हैं?' यूजर के इस कमेंट पर आयशा भड़क गईं. उन्होंने यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा 'वे किसी भी ऐसी-वैसी शादी में डांस नहीं करती हैं. सिर्फ दोस्तों और पर‍िवार वालों की शादी में.'

आयशा उमर
  • 3/9

आयशा ने आगे लिखा 'वो एक रुपया भी नहीं लेती है. हम भी आपकी तरह ही नॉर्मल जिंदगी जीते हैं. हम भी दोस्तों और पर‍िवारवालों की शाद‍ियों में आप जैसे कुछ लोगों की तरह डांस कर लेते हैं, जब हम अपने बिजी वर्क शेड्यूल से समय निकालकर प्रैक्ट‍िस के लिए समय निकालते हैं.'

Advertisement
आयशा उमर
  • 4/9

'ये आसान नहीं है पर हम मैनेज कर लेते हैं. हर चीज पैसे के लिए नहीं होती है. कुछ अपनी रूह को सुकून देने के लिए भी होती है. अपने करीबी दोस्तों के साथ डांस करना, मेरे रूह को सुकून देता है.'

आयशा उमर
  • 5/9

वीड‍ियो में आयशा मलाइका अरोड़ा के आइटम नंबर मुन्नी बदनाम हुई पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ओर‍िज‍िनल गाने को कॉपी करते हुए हर एक स्टेप को फॉलो किया है. उनके दोस्तों ने एक्ट्रेस को कंधे पर भी उठाया. 

आयशा उमर
  • 6/9

इस वीड‍ियो पर कई लोगों ने आयशा उमर को बेशर्म तक कह दिया है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने भी ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है. 

आयशा उमर
  • 7/9

आयशा उमर पहले भी अपने एक फोटोशूट की वजह से सुर्ख‍ियों में आई थीं. उन्होंने सान‍िया मिर्जा के पति पाक‍िस्तानी क्रिकेटर शोएब मल‍िक के साथ स्व‍िम‍िंग पूल में स‍िजल‍िंग फोटोशूट करवाया था. 

आयशा उमर
  • 8/9

इस फोटोशूट के बाद कई लोगों ने आयशा ही नहीं बल्क‍ि सान‍िया को भी नसीहत देनी शुरू कर दी थी. आयशा ने यहां भी बिना चुप रहे ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई थी. उन्होंने कहा कि शोएब अपनी पत्नी सान‍िया के साथ बहुत खुश हैं. वे उन दोनों का सम्मान करती हैं. शोएब उनके अच्छे दोस्त हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayesha Omar (@ayesha.m.omar)

आयशा उमर
  • 9/9

Photos: @ayeshaomar_official/facebook/Getty Images

Advertisement
Advertisement
Advertisement