मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर इन दिनों हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें डायरिया होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एक्ट्रेस सबा कमर का अस्पताल के बिस्तर पर आराम करते हुए कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Photo credit- Instagram/@sabaqamarzaman
लॉलीवुड ड्रामा और बॉलीवुड फिल्म में काम करने वाली सबा कमर को डायरिया के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सबा इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, 'फैंस मैं जानती हूं कि आप में से कई लोग मेरे बारे में चिंतित होंगे. इसलिए मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि मुझे गंभीर डायरिया था. अब मैं बिल्कुल ठीक हूं.'
Photo Credit- Insta/@sabaqamarzaman
सबा ने अपने फैंस को दुआ के लिए धन्यवाद दिया और कहा आपकी प्रार्थना से मैं बहुत जल्द ठीक होकर आप सबके बीच वापस आऊंगी. आप सबके प्यार और दुआ के लिए मैं आपकी शुक्रगुजार हूं.
Photo Credit- Insta/@sabaqamarzaman
एक्टर सबा कमर पाकिस्तान की सबसे हाइस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. सबा कमर ने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं. जिनमें दो लक्स स्टाइल अवार्ड्स, एक हम अवार्ड, तमगा-ए-इम्तियाज़ और प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस शामिल हैं.
Photo credit- Insta/@sabaqamarzaman
उन्हें पहली बार जिन्ना के नाम शो में रुकसाना इनायत के रूप में पहचान मिली थी. उसके बाद सबा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखती हैं .
Photo Credit- Insta/@sabaqamarzaman
एक्ट्रेस सबा कमर ने दास्तान, उड़ान, मात, पानी जैसा पियार, थकन, सन्नाटा, बंटी आई लव यू, डाइजेस्ट राइटर, संगत जैसे कई पाकिस्तानी ड्रामा में काम किया है. उन्हें आखिरी बार 'पागलखाना' में देखा गया था.
Photo credit- Insta/@sabaqamarzaman
सबा ने 'हिंदी मीडियम' में दिवंगत इरफान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर उनका नाम नामांकन हुआ था.
Photo credit- Insta/ @sabaqamarzaman