लगता है पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के घर जल्द ही शहनाईयां बजने वाली हैं. सबा कमर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ब्लॉगर के मैरिज प्रपोजल को हां बोलकर सभी को चौंका दिया है, जिसके बाद अब माना जा रहा है कि वह जल्द ही शादी करने वाली हैं.
ये तब हुआ जब सबा कमर ने अपनी समंदर किनारे खड़े बहुत खूबसूरत फोटो को पोस्ट किया. इस फोटो के कैप्शन में सबा ने लिखा, ''अगर यह होना है तो हो जाएगा.'' ऐसे में पाकिस्तानी ब्लॉगर अजीम खान ने उनके इस पोस्ट पर उन्हें प्रपोज कर दिया.
इस फोटो के कमेंट सेक्शन में जहां फैंस सबा कमर की तारीफ करते नहीं थक रहे थे वहीं अजीम खान ने उन्हें सरप्राइज दे दिया. अजीम से कमेंट किया- ''चलो इस साल शादी कर लेते हैं?'' अजीम की बात तो चौंकाने वाली थी ही साथ ही सबा कमर का जवाब भी फैंस को हैरान कर गया. सबा ने लिखा- ''कुबूल है.''
सबा ने अपने कमेंट में हार्ट इमोजी का इस्तेमाल भी किया, जिसके बाद माना जा रहा है कि वह अजीम संग रिश्ते में हैं और अब दोनों शादी करने वाले हैं. फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं. साथ ही औपचारिक रूप से शादी का ऐलान का इंतजार भी कर रहे हैं.
वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सबा कमर की शादी को लेकर खबरें आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने सिंगर बिलाल सईद के साथ फोटोज को शेयर किया था, जिसकी वजह से माना जा रहा था कि दोनों ने शादी कर ली है. दुनियाभर में सबा के फैंस इस बात से काफी खुश भी हो गए थे.
मस्जिद में खड़े पोज करते सबा कमर और बिलाल सईद की फोटो खूब वायरल हुई थी. हालांकि बाद में ये साफ किया गया था कि यह फोटो शादी की नई बल्कि सबा और बिलाल के नए गाने की फोटो है. इस गाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. लोगों का कहना था कि मस्जिद में यूं रोमांटिक फोटो खिंचवाना सही नहीं है.