scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन है 'कमली'? जिसे मिला पाकिस्तान की बेस्ट फिल्म का टैग, उठी ऑस्कर देने की मांग

सबा कमर
  • 1/8

पाकिस्तान के शोबिज गलियारों में सबा कमर की फिल्म की जबरदस्त चर्चा है. फिल्म का नाम है कमली. ये मूवी 3 जून का पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस मूवी को जिसने भी देखा वो इसका दीवान हो गया है. फिल्म की इस कदर तारीफ हो रही कि लोगों ने इसे ऑस्कर तक देने की मांग कर डाली है. 

सबा कमर
  • 2/8


यहां तक कि कमली को पाकिस्तानी सिनेमा की अब तक की सबसे बेस्ट मूवी बताया जा रहा है. कराची प्रीमियर में फिल्म को देखने वालों के होश ही उड़ गए. कमली को देखने आए लोगों ने फिल्म की काफी तारीफ की. मूवी को मास्टरपीस, इंटेस बताया गया. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और स्टारकास्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है. 

सबा कमर
  • 3/8

फिल्म की इतनी तारीफ सुनने के बाद यकीनन आप जानना चाहेंगे कि आखिर इसमें क्या है ऐसा? तो चलिए बिना देर किए बताते हैं कौन है कमली, क्या है इस फिल्म की कहानी. साथ ही इसकी स्टारकास्ट के बारे में भी जानते हैं. 

Advertisement
सबा कमर
  • 4/8


कमली को Sarmad Khoosat ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सबा कमर के अलावा सानिया सईद, Nimra Bucha, हमजा ख्वाजा अहम रोल में हैं. हमजा ख्वाजा की ये डेब्यू फिल्म है. सबा कमर मूवी में हिना का रोल प्ले कर रही हैं. 
 

सबा कमर
  • 5/8

क्या है फिल्म की कहानी?
कमली हिना (सबा कमर) की कहानी है. जिसका पति पिछले 8 सालों से लापता है. हिना अपनी ननद सकीना के साथ रहती है जो अंधी है. सकीना छोटे बच्चों को कुरान पढ़ाती है. हिना एक मॉडल है जो एक पेंटर के लिए मॉडलिंग करती है. हमजा ख्वाजा मूवी में Amaltas का रोल प्ले कर रहे हैं. वे एक हैंडसम फोटोग्राफर हैं. Amaltas को ब्यूटी को अपने कैमरे में कैप्चर करना पसंद है.

सबा कमर
  • 6/8

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हिना की लाइफ में Amaltas की एंट्री होती है. हिना और Amaltas की मुलाकात होती है. धीरे धीरे वे एक दूसरे को पसंद  करने लगते हैं. उनका प्यार पैशन में बदल जाता है. फिर शुरू होती है एक नई जर्नी.
 

सबा कमर
  • 7/8

कमली प्यार, हार और कई सीक्रेट्स की कहानी है. ये इंटेंस डार्क ड्रामा है. जिसे डायरेक्टर Sarmad Khoosat ने खूबसूरत तरीके से बनाया है. कमली का म्यूजिक इंटेंस है. कमली को पाकिस्तान के लोग मैजिकल बता रहे हैं. 

सबा कमर
  • 8/8

सबा कमर पाकिस्तान की बेस्ट एक्ट्रेस में शामिल हैं. सबा कमर ने हिना के रोल में जान डाली है. वे बेहतरीन लगी हैं. सबा कमर की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. कमली को सबा के करियर की बेस्ट मूवी बताया जा रहा है.

क्रिटिक्स और फैंस की वाहवाही लूट रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचाती है, ये देखना दिलचस्प होगा.
 

 

Photos: saba qamar/Khoosat Films

Advertisement
Advertisement