scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

फ्लॉप है Pawan Singh की पर्सनल लाइफ! पहली पत्नी ने लगाई फांसी, गर्लफ्रेंड को दिया धोखा

पवन सिंह
  • 1/8

Pawan Singh divorce second wife: भोजपुरी इंडस्ट्री के पवन सिंह (Pawan Singh) बड़े स्टार हैं. एक्टर दूसरी पत्नी ज्योति सिंह संग तलाक को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. खबरों की मानें तो पवन सिंह ने आरा कोर्ट में ज्योति सिंह संग तलाक की अर्जी डाली है. देखा जाए तो पवन सिंह की मैरिड लाइफ कुछ खास नहीं रही. किसी न किसी विवाद से वह घिरते ही नजर आए हैं. पहली पत्नी ने फांसी लगाई, फिर अक्षरा सिंह संग रिलेशनशिप में रहते हुए दूसरी शादी ज्योति सिंह नाम की लड़की से की. अब वह दूसरी पत्नी से भी तलाक लेने जा रहे हैं. 

पवन सिंह
  • 2/8

पवन सिंह ने साल 2007 में फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' से एक्टिंग डेब्यू किया था. धीरे-धीरे करियर में पवन सिंह सक्सेसफुल हुए और उन्होंने साल 2014 में नीलम नाम की महिला संग शादी रचाई. 

पवन सिंह
  • 3/8

नीलम ने शादी के तीन महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था. पवन की पत्नी की सुसाइड की खबर उस वक्त खूब चर्चाओं में रही. नीलम की लाश संदिग्ध हालत में पंखे से लटकी हुई मिली थी.

Advertisement
पवन सिंह
  • 4/8

नीलम के सुसाइड की वजह पर उनकी बहन पूनम ने पुलिस को बड़ा बयान दिया था. उन्होंने बताया था कि पवन सिंह काम के सिलसिले में हमेशा व्यस्त रहते थे और उसकी बहन को वक्त नहीं दे पाते थे, जिसके चलते नीलम तनाव में रहती थी. 

पवन सिंह
  • 5/8

पवन सिंंह का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार अक्षरा सिंह के साथ भी जुड़ा.  अक्षरा को धोखा देने के बाद पवन ने ज्योति से रातोरात  शादी रचाई थी.  

पवन सिंह
  • 6/8

ज्योति, उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली हैं और एक कॉलेज ग्रेजुएट किया है. बलिया के शंकर होटल में पवन सिंह ने जब ज्योति सिंह संग शादी रचाई तो इसकी खूब चर्चा हुई थी, क्योंकि पवन सिंह का नाम उस समय भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह संग जुड़ रहा था. 

पवन सिंह
  • 7/8

दोनों के पब्लिक अपीयरेंस से पता चलता था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. जब ज्योति सिंह के साथ पवन सिंह ने अचानक दूसरी शादी रचाई तो अक्षरा सिंह को काफी बुरा लगा था.

पवन सिंह
  • 8/8

इस दौरान एक्ट्रेस ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अक्षरा सिंह का कहना था कि पवन सिंह नशे की हालत में उन्हें मारते पीटते थे. 

पवन सिंह ने कई भोजपुरी फिल्में और एलबम की हैं. 2008 में पवन सिंह का एल्बम 'लॉलीपॉप लैगेलू' काफी हिट रहा था. इसके अलावा 'सानिया मिर्जा कट नथुनिया' गाना भी काफी पॉपुलर रहा था. 

Advertisement
Advertisement