scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

खेसारी संग पंगा, अक्षरा सिंह को दिया धोखा, कंट्रोवर्सी किंग हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह

पवन सिंह
  • 1/10

भोजपुरी सिनेमा आजकल तेजी से तरक्की कर रही है. इस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक स्टार, एक्टर, सिंगर और परफॉर्मर है, लेकिन कहते हैं न कि फेम बहुत आसानी से नहीं मिलती. इसके साथ कुछ विवाद भी जुड़ते हैं. इनकी चर्चा होती है. फैन्स और ट्रोल्स के ताने भी सुनने पड़ते हैं. इसी इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा रहा है, पवन सिंह (Pawan Singh).

पवन सिंह
  • 2/10

आज के समय में पवन सिंह एक सुपरस्टार हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में इनका दबदबा है. 11 साल की उम्र में इन्होंने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखते हुए पहला गाना गाया था. पवन सिंह ने साल 1997 में अपनी पहली एलबम बनाई थी, जिसका नाम 'ओढनिया वाली' था. इसके बाद पवन ने कई सालों तक संघर्ष किया. पवन सिंह का जन्म बिहार के आरा शहर में हुआ था.

पवन सिंह
  • 3/10

उनके पिता खेती-किसानी करते थे. इसी शहर से पवन ने स्नातक तक की पढ़ाई की. उन्हें बचपन से गाने का शौक था.  साल 2004 में पवन सिंह भोजपुरी फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम में नजर आए. साल 2008 में पवन का किस्मत पलटी और उनकी एल्बम 'लॉलीपॉप लागेलू' रिलीज हुई, जिसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. इस एलबम का गाना ऐसा हिट हुआ कि पवन सिंह को दुनियाभर में लोग जानने लगे.

Advertisement
पवन सिंह
  • 4/10

इसके बाद वह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने लगे. साल 2014 में पवन सिंह ने पहली शादी रचाई. लड़की का नाम था नीलम, लेकिन शादी के तीन महीने बाद ही इनकी पत्नी ने फांसी लगा ली. नीलम के सुसाइड के बाद पवन पर उनकी पत्नी की हत्या का आरोप भी लगा. ज्यादा काम के चलते पवन अपनी पत्नी को वक्त नहीं दे पाते थे जिसकी वजह वह तनाव में रहने लगी थीं.

पवन सिंह
  • 5/10

वहीं कई लोगों का ऐसा भी कहना था कि पवन का दूसरी अभिनेत्रियों के साथ लिंकअप है, जिसकी वजह से उनकी पत्नी ने इतना बड़ा कदम उठाया. इसके बाद साल 2018 में पवन सिंह ने दूसरी शादी रचाई. लड़की का नाम रहा, ज्योति सिंह. यह उत्तर प्रदेश के बलिया से ताल्लुक रखती थीं और ग्रेजुएट थीं. इसी बीच पवन सिंह का नाम भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह के साथ भी जुड़ा. 

अक्षरा सिंह
  • 6/10

जब अक्षरा को पवन सिंह की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. साल 2019 में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के साथ अफेयर की बात को स्वीकार किया था. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि पवन ने उनके गानों को रिलीज नहीं होने दिया. अक्षरा ने तब बताया था कि पवन अपने भाइयों के माध्यम से उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं.

अक्षरा सिंह
  • 7/10

उन्होंने कहा था- उनके (पवन सिंह) के साथ मेरा रिश्ता खत्म होने के बाद एक साल से जो भी चीजें हुई हैं, वह किसी से छिपी नहीं है. मीडिया और इंडस्ट्री के लोग सब कुछ जानते हैं. उनकी शादी के बाद, जब मैंने उनसे अलग होने का निर्णय किया तो उन्होंने मेरे सामने परेशानियों और मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया. फिल्मों में मेरा करियर तबाह करने की उनकी कोशिश जब नाकामयाब रही तो उन्होंने मेरे म्यूजिक के काम को रुकवाना शुरू कर दिया.

पवन सिंह
  • 8/10

साल 2021 में पवन सिंह का विवाद खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) संग छिड़ा. खेसारी लाल यादव की इंडस्ट्री में अपनी अलग-अलग फैन फॉलोइंग है. दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ती देखी गई. दरअसल, पटना के एक कार्यक्रम में पवन सिंह शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा था. 

पवन सिंह
  • 9/10

पवन सिंह ने कहा था कि कुछ लोग अकड़ में रहते हैं और पांच हजार में कहीं भी गाना गाते हैं. हम कुछ नहीं बोलेंगे. बस गाना गाकर ही जवाब देंगे. आज कोई यहां जा रहा है, कोई वहां. अरे, जिसको जहां जाना है जाय, हम तो वहां कब का काम कर चुके हैं. अभी ऐसे लोग कल्पना ही नहीं कर सकते कि पवन सिंह कहां-कहां गाना गाएंगे. पवन सिंह के इस बयान पर खेसारी लाल ने मुंह जुबानी तो कुछ नहीं कहा था, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट से इनडायरेक्ट निशाना पवन सिंह पर जरूर साधा था. 

Advertisement
खेसारी लाल यादव
  • 10/10

खेसारी लाल यादव ने लिखा था कि खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो. मैं जिसे बड़ा मानता था, उन्हें मेरे नाम से दिक्कत है. स्टेज पर इंसान को अच्छे मन से रहना चाहिए, दारू पीकर नहीं जाना चाहिए. दारू पीकर जाना अच्छी बात नहीं है. कुछ लोग को लगता है, उनके खींची लकीर पर दुनिया चल रही है तो आप ही तय करिए की आदरणीय भिखारी ठाकुर जी, शारदा सिन्हा जी, मनोज तिवारी मृदुल जी जैसे दिग्गजों ने कुछ नहीं किया. कितनी शर्मनाक बात है ये. मैं ऐसे लोगों से कॉम्पीटिशन नहीं करता, बस काम करता हूं.

Advertisement
Advertisement