scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Lock Upp में एंट्री से पहले Poonam Pandey बोलीं- नहीं मिल रहा था काम इसलिए क्रिएट की कॉन्ट्रोवर्सी

पूनम पांडे
  • 1/8

बोल्ड एंड सिजलिंग पूनम पांडे कंगना रनौत के लॉक अप में कैदी बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अपनी हॉटनेस से लोगों के दिलों को घायल करने वाली पूनम अब जेल में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरेंगीं. शो में अपनी एंट्री से पहले पूनम ने अपने गेम प्लान और अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें फैंस संग साझा की हैं. 
 

पूनम पांडे
  • 2/8

पूनम पांडे ने बताया है कि लोगों ने उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जाने बगैर ही उनकी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से उन्हें जज किया है. पूनम ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने लाइफ में कई गलत फैसले लिए हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अब एहसास हो गया है कि कामयाबी मेहनत से काम करके ही पानी चाहिए. 

पूनम पांडे
  • 3/8

ETimes को दिए इंटरव्यू में पूनम ने कहा- मैं मानती हूं कि मैंने कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की हैं, क्योंकि मुझे काम नहीं मिल रहा था. मैं बाहर आकर काम करना चाहती थी. मैं उस समय यंग और मासूम थी, इसलिए जिसने भी मुझसे कहा कि ऐसा करने से करियर को फायदा होगा, तो मैंने आंख बंध करके उनका यकीन किया. 
 

Advertisement
पूनम पांडे
  • 4/8

पूनम पांडे ने आगे कहा- लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो फैसले गलत थे. आप अगर लाइफ में कामयाबी पाना चाहते हैं तो सिर्फ मेहनत से काम करें और आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिलेगा. मुझे एहसास हुआ कि 15 मिनट के फेम की लाइफ में इतनी एहमियत नहीं होती है. इसलिए मैं बस काम करना चाहती हूं और अगर किसी को कुछ दिखाना है करके तो अपने काम के जरिए दिखाओ.

पूनम पांडे
  • 5/8

पूनम पांडे ने पिछले साल अपने पति सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

पूनम पांडे
  • 6/8

हाल ही में राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में भी पूनम पांडे का नाम सामने आया था. पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके साथियों पर धोखाधड़ी, चोरी और उनका फोन नंबर लीक करने का आरोप लगाया था. 
 

पूनम पांडे
  • 7/8

कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रहने वाली पूनम पांडे अब कंगना रनौत की कैदी बनने के लिए तैयार हैं. कंगना की जेल में पूनम अपने बोल्ड अंदाज से क्या धमाल मचाएंगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. लॉक अप में पूनम पांडे के अलावा 15 और कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स जेल में दिखेंगे. शो आज रात 10 बजे से ऑन एयर होने वाला है. 

पूनम पांडे
  • 8/8

(Photo Credit- @poonampandeyreal Instagram)
 

Advertisement
Advertisement