scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

खान्स और रणबीर की कमी को पूरा करेगा साउथ? प्रभास से अल्लू अर्जुन तक, बड़े स्टार्स लाएंगे हिंदी में फिल्में

2024 में बड़े साउथ स्टार्स की हिंदी फिल्में
  • 1/12

बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट्स दी वाले शाहरुख खान और रणबीर कपूर की कोई फिल्म 2024 के लिए शिड्यूल नहीं है. आमिर खान एक्टिंग से ब्रेक पर हैं और सलमान खान ने भी इस साल के लिए अपनी कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है. 

ऐसे में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से सिर्फ ऋतिक रोशन की 'फाइटर' आ रही है. अजय देवगन और अक्षय कुमार की कई फिल्में साल भर रिलीज होंगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े कलेक्शन के आंकड़े जुटाने वाले नामों में इस साल साउथ के स्टार्स ज्यादा एक्टिव अजर आएंगे. 

इनमें अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर से लेकर प्रभास और कमल हासन जैसे बड़े-बड़े नाम हैं. आइए बताते हैं बड़े साउथ स्टार्स की 2024 में आ रही बड़ी फिल्मों के बारे में जो हिंदी में भी रिलीज होंगी. 

धनुष
  • 2/12

धनुष की पीरियड एक्शन ड्रामा 'कैप्टन मिलर' नए साल की शुरुआत में ही माहौल जमाने आ रही है. 12 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार ये फिल्म हिंदी में भी आएगी. फिल्म के टीजर में धनुष का लुक और उनका बागी किरदार देखने के बाद से ही लोग फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं. 

महेश बाबू
  • 3/12

महेश बाबू ने बॉलीवुड फिल्म करने से हमेशा सख्ती से इनकार किया है और उनकी ज्यादा फिल्में हिंदी में थिएटर्स में रिलीज हुई भी नहीं हैं. लेकिन 'गुंटूर कारम' से महेश बाबू भी हिंदी ऑडियंस के सामने पहुंचेंगे. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने कन्फर्म किया कि ये फिल्म हिंदी में रिलीज होगी. 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
शिवा कार्तिकेयन
  • 4/12

तमिल इंडस्ट्री के बड़े यंग स्टार शिवा कार्तिकेयन एक एलियन की कहानी लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'अयलान' के टीजर में ही लोग VFX की शानदार क्वालिटी देखकर हैरान रह गए थे. ए आर रहमान के बेहतरीन बैकग्राउंड स्कोर के साथ एक मजेदार एलियन का आना कमाल लग रहा है. 'अयलान' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

प्रभास
  • 5/12

लीड रोल में प्रभास और दीपिका पादुकोण. साथ में अमिताभ बच्चन और कमल हासन. और कहानी में भविष्य का एक संसार... 'कल्कि 2898 AD' को लेकर शुरू से ही बहुत एक्साइटमेंट है. फिल्म का टीजर आने के बाद तो इंडियन फैन्स का मुंह खुला रह गया था कि हमारे यहां हॉलीवुड लेवल की फिल्म बनी है. प्रभास की ये फिल्म अप्रैल 2024 में रिलीज होगी.

कमल हासन
  • 6/12

सुपरस्टार कमल हासन की 'इंडियन 2' जो कई सालों से बन रही है, आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है. पहली 'इंडियन' की तरह, ये सीक्वल भी हिंदी में रिलीज होगा. रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये फिल्म अप्रैल में रिलीज हो सकती है.  

सूर्या
  • 7/12

सूर्या की पीरियड ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' का फर्स्ट लुक देखने के बाद यकीन करना मुश्किल रहा कि ये इंडियन फिल्म है. सूर्या का वॉरियर अवतार फिल्म में बहुत जोरदार है. अप्रैल 2024 में आ रही 'कंगुवा' और भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी. 

जूनियर एनटीआर
  • 8/12

अप्रैल में साउथ की कई बड़ी फिल्में हिंदी में अपना जोर आजमाएंगी, इनमें 'देवरा' भी शामिल है. जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म ने पहले पोस्टर से ही दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा रखी है. हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हो रही 'देवरा' 5 अप्रैल को आ रही है. 

अल्लू अर्जुन
  • 9/12

अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल अभी से 1000 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाला प्रोजेक्ट माना जा रहा है. 'पुष्पा: पार्ट 2- द रूल' 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगा. और इस फिल्म के आने पर थिएटर्स का क्या हाल होने वाला है, ये शायद बताने की जरूरत भी नहीं है. 

Advertisement
राम चरण
  • 10/12

साउथ के टॉप डायरेक्टर्स में से एक शंकर के साथ, RRR स्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' सितंबर में रिलीज के लिए तैयार हो रही है. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा अडवाणी भी हैं. ये फिल्म भी हिंदी समेत कई भाषाओं में आएगी. 

निखिल सिद्धार्थ
  • 11/12

'कार्तिकेय 2' स्टार निखिल सिद्धार्थ अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'स्वयंभू' के साथ इस साल फिर हिंदी दर्शकों का प्यार पाने लौट रहे हैं. हिंदी में उनकी पिछली फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिला, उसके बाद उनकी नई फिल्म के लिए जनता पहले से तैयार रहेगी. ये फिल्म साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. 

ऋषभ शेट्टी
  • 12/12

डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने 2022 में लोगों को हिलाकर रख दिया था. अब ऋषभ जंगल के देवताओं की कहानी को शुरू से शुरू करने जा रहे हैं और अगला पार्ट सीक्वल न होकर, असल में प्रीक्वल है. 'कांतारा: चैप्टर 1' (यानी कांतारा 2) का फर्स्ट लुल्क देखकर तो लोग हैरान रह गए थे. ये फिल्म भी इस साल के अंत तक थिएटर्स में रिलीज हो सकती है. 

(फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)

Advertisement
Advertisement