बिग बॉस फेम टीवी एक्टर प्रिंस ने अपना 30वां बर्थडे अपनी लेडी लव युविका चौधरी और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में प्रिंस और उनकी और ओम शांति ओम फेम एक्ट्रेस युविका चौधरी की कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
तस्वीरों में प्रिंस ब्लैक टी-शर्ट और जॉगर्स में दिख रहें है, जबकि युविका मोनोक्रोम पोल्का डॉट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रहीं है. प्रिंस ने युविका और दोस्तों की मौजूदगी में केक काटा और जमकर मस्ती की.
प्रिंस और युविका दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. दोनों अपनी रील और रियल लाइफ की झलक फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं.
प्रिंस नरूला और युविका ने अक्टूबर 2018 में शादी कर ली थी. उन्होंने रियलिटी शो नच बलिए 9 भी जीता था. इसे रवीना टंडन और अहमद खान ने जज किया था. उनकी प्रेम कहानी टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 9 से शुरू हुई थी. तीन रियलिटी शो बैक-टू-बैक रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस जीतने के बाद प्रिंस नरूला एक जाना माना नाम बन गया. उनका पहला टीवी शो बड़ो बहू था और उन्हें नागिन 3 में एक छोटी भूमिका में भी देखा गया था.
प्रिंस और युविका की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' के दौरान हुई थी. उस वक्त ऐसा कहा जा रहा था कि इन दोनों का रिश्ता सिर्फ दिखावा है, क्योंकि प्रिंस इस शो के दौरान ही बिग बॉस की दूसरी कंटेस्टेंट नोरा फतेही के साथ काफी समय बिताते थे और युविका के साथ उतना ही कम.
बिग बॉस के घर में युविका ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और घर से बेघर हो गईं. इसी शो के दौरान प्रिंस ने सभी घरवालों और दर्शकों के सामने टीवी पर ही युविका को प्रपोज किया था. जिसके बाद से दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे.
प्रिंस और युविका की शादी का जश्न 3 दिन तक चला था. इस शादी में प्रिंस और युविका के दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए थे. दोनों अपनी शादी में खूबसूरत लग रहे थे और काफी खुश भी थे.