Monalisa in Puja Banerjee and Kunal Verma Wedding: टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा की सोमवार रात को शादी होने जा रही है. दोनों के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स गोवा में मौजूद हैं, जहां पर शादी की सभी सेरेमनी आयोजित की जा रही हैं. इस समारोह में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी अपने पति विक्रांत के साथ हैं.
तस्वीरों में मोनालिसा ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है. एक फोटो में वह पूजा बनर्जी के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें पूजा ने हाथों में मेहंदी लगा रखी है. मोनालिसा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं.
बीते दिन गोवा में मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुईं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ''वॉट ए फन नाइट.'' मोनालिसा की शेयर की गईं ये फोटोज इंस्टाग्राम पर काफी पसंद की जा रही हैं. कुछ ही घंटों में 50 हजार से ज्यादा लाइक्स तस्वीरों पर आ चुके हैं, जबकि कई फैन्स कॉमेंट्स कर रहे हैं.
मेहंदी सेरेमनी की इन तस्वीरों में एक फोटो कुणाल वर्मा का बेटा कृशिव भी नजर आ रहा है. मोनालिसा और विक्रांत भी फोटो में हैं. मेहंदी सेरेमनी को मोनालिसा समेत सभी ने खूब एंजॉय किया. मोनालिसा खास अपनी बेस्टी की शादी और मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंची हैं.
एक अन्य फोटो में एक्ट्रेस पूजा बनर्जी अपने पति कुणाल वर्मा के साथ दिखाई दे रही हैं. दोनों के साथ भोजपुरी स्टार मोनालिसा भी हैं और तीनों कैमरे की ओर पोज दे रहे हैं. इसमें सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. मोनालिसा की ब्लू ड्रेस उन्हें और ब्यूटीफुल बना रही है.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने पति विक्रांत संग पूजा की शादी सेरेमनी में गई थीं. मोनालिसा और विक्रांत की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें दोनों काफी खुश दिख रहे हैं. मोनालिसा ने ईयररिंग्स भी पहन रखी हैं, जो उन्हें ब्यूटीफुल बना रही हैं.
बता दें कि पूजा और कुणाल की पिछले साल शादी हुई, जिसके बाद छह महीने के बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया. बेटे का नाम कृशिव रखा है. पूजा और कुणाल आज धूमधाम से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मेहंदी सेरेमनी में कई लोग शामिल हुए, जिनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.