scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Punjabi singers Parmish Verma wedding: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने GF संग की शादी, इंटरनेट पर छाए वेडिंग फोटोज

परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल
  • 1/9

Punjabi singers Parmish Verma: पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गीत ग्रेवाल संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. परमिश ने गर्लफ्रेंड गीत संग ग्रैंड वेडिंग की है. कपल ने शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल
  • 2/9

परमिश और गीत की शादी हाल ही में 20 अक्टूबर को हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद अब दोनों ने शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. 
 

परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल
  • 3/9

परमिश और गीत की ग्रैंड वेडिंग कनाडा में हुई है. दोनों की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. तस्वीरों में परमिश और गीत अपनी शादी के पलों को दिल खुलकर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल
  • 4/9

परमिश ने अपनी शादी में व्हाइट कलर की हैवी वर्क वाली शेरवानी पहनी हुई है. उन्हें अपने वेडिंग लुक को लाल कलर की पगड़ी के साथ कंप्लीट किया है. शादी के जोड़े में वो काफी जंच रहे हैं. 

परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल
  • 5/9

वहीं, दूसरी परमिश की दुल्हन गीत की बात करें तो वो रेड कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लंहगा चोली में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है.

परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल
  • 6/9

गीत ने अपने लहंगा चोली के साथ हैवी नेकलेस, झुमके, मांग टीका, झूमकर और नथनी के साथ अपने ब्राउइडल लुक को खास बनाया है. गीत दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  
.  

परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल
  • 7/9

इस फोटो में गीत अपनी शादी में डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. गीत के चेहरे पर ग्लो और खुशी उनकी वेडिंग तस्वीरों को दिलकश बना रही हैं. 

परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल
  • 8/9

कपल ने शादी से पहले अपनी सगाई, मेहंदी और दूसरे फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं. तस्वीरों में कपल की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देखते ही बनती है.

 

 

परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- परमिश वर्मा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement