scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Allu Arjun luxurious lifestyle : 100 करोड़ का बंगला, 7 करोड़ की वैनिटी वैन, आलीशान है 'पुष्पा' स्टार की रियल लाइफ

अल्लू अर्जुन
  • 1/9

Happy Birthday Allu Arjun साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) सफलता की बुलंदिया छू रहे हैं. उनकी फिल्म पुष्पा (Pushpa) का क्रेज दुनियाभर में देखने को मिला. भले ही एक्टर अब फैंस के बीच ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं लेकिन साउथ इंडस्ट्री में उनका दबदबा आज से नहीं है. वे साउथ के वेल एस्टेब्लिश्ड एक्टर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग दमदार है. एक्टर इंडस्ट्री के सबसे अमीर सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनके पास आलीशान घर, पर्सनल वैनिटी वैन समेत कई लग्जीरियस कार्स हैं. एक्टर अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइये जानते हैं अल्लू अर्जुन की प्रॉपर्टी के बारे में कुछ सरप्राइज.

अल्लू अर्जुन की Jaguar XJL
  • 2/9

एक्टर के पास एक से बढ़कर एक महंगी कार हैं. उनके पास जैगुआर (Jaguar) XJL है जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है. उनके पास जो मॉडल है वो व्हाइट कलर का है और एक्टर इस गाड़ी का इस्तेमाल कम करते हैं. ये काफी एक्सपेन्सिव कार है और अल्लू अर्जुन के गैराज की शोभा बढ़ाती है. 
 

Range Rover के साथ अल्लू अर्जुन
  • 3/9

इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर (Range Rover) भी है. साल 2019 में उन्होंने ये कार खरीदी थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस कार के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी. उनके पास रेंज रोवर लग्जरी लार्ज SUV है. इसकी कीमत 3.40 करोड़ के आस-पास है. अर्जुन अपनी इस कार का इस्तेमाल डेली बेसिस पर करना पसंद करते हैं. 

Advertisement
अल्लू अर्जुन
  • 4/9

अल्लू अर्जुन की लग्जीरियस कार की लिस्ट में जो अगला नाम है वो है Hummer H2. इस कार का अपना अलग ही यूनिक डिजाइन और अट्रैक्शन है. इसकी कीमत भारत में 75 लाख रुपये के करीब है. 

अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन
  • 5/9

अभी मामला यहीं खत्म नहीं हुआ है. एक्टर इंडस्ट्री के उन चुनिंदा शख्सियत में से एक हैं जिनके पास अपनी आलीशान वैनिटी वैन भी है. अल्लू की वैनिटी वैन (Vanity Van) किसी के लिए भी एक सपने सरीखी हो सकती है. जितनी दमदार और इलीट ये बाहर से दिखती है अंदर से उतनी ही कन्फर्टेबल और कोज़ी है. उनकी वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये है. 

अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन
  • 6/9

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी वैनिटी वैन की झलक भी एक दफा फैंस संग शेयर की थी. वैनिटी वैन के अंदर की डिजाइनिंग और बैनिफिट्स देखकर तो आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. एक्टर ने अपनी वैनिटी वैन की इनसाइड फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- ये मेरी वैनिटी वैन है जिसका नाम मैंने “FALCON” रखा है. इसे इतना शानदार और खूबसूरत बनाने के लिए रेडी कस्टम्स का शुक्रिया.

फैमिली संग अल्लू अर्जुन
  • 7/9

अब बात करें अल्लू अर्जुन के घर की तो ये अपने आप में बहुत आलीशान है. उनके घर की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. उनका घर आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में है जिसमें स्विमिंग पूल, बड़ा सा लॉन और अन्य लग्जीरियस चीजें हैं. एक्टर अपनी फैमिली संग फोटोज शेयर करते रहते हैं. 
 

फैमिली संग अल्लू अर्जुन
  • 8/9

अल्लू अर्जुन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 40 साल के हो चुके साउथ सुपरस्टार ने साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. इस शादी से कपल को अल्लू अर्हा नाम की एक बेटी और अल्लू अयान नाम का एक बेटा है. फ्री टाइम में अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं.
 

अल्लू अर्जुन
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @alluarjunonline

Advertisement
Advertisement
Advertisement