बॉलीवुड एक्टर आर माधवन उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आकर धमाल मचा दिया. उन्हें पिछले कुछ समय में खास किस्म के रोल्स मिले हैं और इसमें उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है. उनके अभिनय को काफी सराहा गया है. अपनी दमदार पर्सनालिटी की वजह से उन्हें बॉलीवुड में हमेशा रोल्स मिलते रहे हैं और उन्होंने कभी भी फैंस को निराश नहीं किया.
आर माधवन का जन्म 1 जून, 1970 को जमशेदपुर में हुआ था. एक्टर अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए इस मौके पर जानते हैं उनके करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक और अनसुनी बातें.
एक्टर ने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से स्कॉलरशिप हासिल की और पढ़ाई के साथ ही उन्होंने एनसीसी में भी भाग लिया. उन्हें श्रेष्ठ एनसीसी केडेट्स के तौर पर पहचान मिली और अपने साथियों के साथ उन्हें इंग्लैंड जाकर रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स के लिए ब्रिटिश आर्मी द्वारा ट्रेनिंग भी दी गई.
वे खुद भी आर्मी में दाखिल होने को लेकर उत्सुक थे मगर दुर्भाग्यवश ऐसा हो नहीं सका. उम्र की वजह से एलिजबिलटी क्राइटेरिया में वे 6 महीने के अंतर से रह गए और उन्होंने मौका गंवा दिया.
इसके बाद एक्टर ने अभिनय की दुनिया में हाथ आजमाया. बहुत कम लोगों को पता होगा कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1996 में टीवी शो बनेगी अपनी बात से की. इसके अलावा वे और भी टीवी सीरियल्स में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए.
साउथ फिल्मों में एक्टर अपना नाम कमा रहे थे मगर बॉलीवुड में उन्हें मन मुताबिक रोल नहीं मिल रहे थे. वैसे तो वे साल 1996 में फिल्म इस रात की सुबह नहीं में नजर आए थे मगर उसमें उनका रोल अनक्रेडिटेड था. पर साल 2001 में उनकी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' आई. इस फिल्म से पहली बार लोगों का ध्यान एक्टर ने खींचा. सैफ अली खान और दीया मिर्जा के साथ वे इस फिल्म में नजर आए और लोगों के दिलों में छा गए. इस फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट हैं.
इसके बाद वे दिल विल प्यार व्यार, राम जी लंदन वाले, रंग दे बसंती, गुरु, हल्ला बोल, सिकंदर और मुंबई मेरी जान जैसी फिल्मों में नजर आए. इन सभी में उनके रोल को सराहा गया. फिर फिल्म 3 इडियट्स में काम करने के बाद तो एक्टर की जैसे किस्मत ही चमक गई. फिल्म तो बढ़िया चली ही साथ ही आ र माधवन को इसके बाद बॉलीवुड में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने लगे.
इसके बाद वे तीन पत्ती, तनु वेड्स मनु, जोड़ी ब्रेकर्स, ताक झांक, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, अकेली और साला खड़ूस जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे रॉकेट्री द नंबी एफेक्ट और अमेरिकी पंडित जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.
पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो आर माधवन ने सरिता बिर्जे से साल 1999 में शादी की थी. सोशल मीडिया पर वाइफ संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए एक्टर फोटोज भी शेयर करते हैं.
फोटो क्रेडिट- @actormaddy