सुपरस्टार यश की पत्नी राधिका पंडित आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. राधिका को पति यश से लेकर सेलेब्स और फैंस से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं कि आखिर राधिका पंडित हैं कौन.
राधिका पंडित कन्नड़ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म 7 मार्च 1984 को बेंगलुरु में हुआ था. उनकी मां गोवा की हैं और पिता कृष्णा पंडित सारस्वत हैं. राधिका के पिता फिल्म और स्टेज पर्सनालिटी रहे हैं. राधिका ने बेंगलुरु के Cluny Convent High School से पढ़ाई की है.
इसके बाद बेंगलुरु के Mount Carmel College से उन्होंने बी.कॉम में ग्रेजुएशन किया था. Master of Business Administration का कोर्स करने के बाद राधिका पंडित टीचर बनने का ख्वाब देखती थीं. हालांकि 2007 में जब वह अपने बी.कॉम के फाइनल ईयर में थीं तो उनके एक दोस्त ने उन्हें कन्नड़ टीवी शो के ऑडिशन के लिए अप्रोच किया था.
इस शो का नाम Nandagokula था. डायरेक्टर अशोक कश्यप के इस शो में राधिका पंडित को बिना ऑडिशन के ही काम मिल गया था. इसके बाद उन्होंने Sumangali नाम के टीवी शो में काम किया. लोकल मैगजीन्स में राधिका की फोटोज छपनी शुरू हो गई थीं, जिसके बाद डायरेक्टर शशांक ने उन्हें नोटिस किया था.
शशांक उस समय फिल्म 18th Cross और Moggina Manasu एक्ट्रेस ढूंढ रहे थे. उन्हें इन दोनों फिल्मों में कास्ट कर लिया गया था. Moggina Manasu में राधिका के काम को खूब पसंद किया गया था. इसके लिए उन्हें Karnataka State Film Award for Best Actress और Filmfare Award for Best Actress भी दिया गया था.
राधिका की मुलाकात फिल्म केजीएफ के स्टार यश से 2007 में हुई थी. दोनों ने सीरियल Nandagokula में साथ काम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म Moggina Manasu में भी साथ काम किया था. यश और राधिका ने साथ में कई फिल्में करने के बाद एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. हालांकि अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा था.
अगस्त 2016 में दोनों ने सगाई कर ली थी और दिसंबर में बेंगलुरु में दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. 2018 में दोनों की बेटी का जन्म हुआ था. इसके बाद 2019 में दोनों ने बेटे का स्वागत दुनिया में किया था.
यश से शादी के बाद राधिका पंडित ने पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. उन्हें पिछली बार 2019 में आई फिल्म आदि लक्ष्मी पुराण में देखा गया था. शादी के बाद राधिका ने Yasho Marga Foundation नाम की फाउंडेशन में भाग लिया था. यश की शुरू की ये फाउंडेशन मजदूरों और किसानों की मदद का काम करती है.
राधिका पंडित ने कई बढ़िया फिल्मों में काम कर नाम कमाया है. साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों में गाने भी गाए हैं. ऐसे में जाहिर है कि वह काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं.
फोटो सोर्स: राधिका पंडित ऑफिशियल इंस्टाग्राम / @iamradhikapandit