scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Bigg Boss: करीबी दोस्त ने खोले राहुल और उनकी प्रेमिका दिशा परमार के राज

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 1/10

बिग बॉस 14 के घर में एक खूबसूरत घटना हुई जहा राहुल ने अपनी प्रेमिका दिशा को प्रपोज किया था. उन दोनों के प्यार को देखते हुए, राहुल वैद्य की करीबी दोस्त मेघा इसरानी ने दिशा परमार के साथ की दोस्ती के बारे में बताया: कि वे कैसे मिले, उनकी केमिस्ट्री, राष्ट्रीय टीवी पर दीशा को उनकी शादी का प्रस्ताव और दिशा की प्रतिक्रिया, आइए देखिए 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 2/10

नेशनल टेलीविजन पर दिशा के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए उनके पास गए और पूछा 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' राहुल के मधुर इशारे ने सोशल मीडिया पर प्यार की लहर ला दी. ये शादी का प्रपोजल दिशा के फैंस, परिवार और दोस्तों के लिए एक आश्चर्य के रूप में आया.

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 3/10

अब, राहुल की करीबी दोस्त, मेघा इसरानी ने दोनों की कुछ बातें बताई कि वे कैसे मिले, उनकी केमिस्ट्री, नेशनल टीवी पर दिशा से उनकी शादी का प्रस्ताव आदि. मेघा ने बताया कि कोई भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा है. क्योंकि राहुल ने सीधे तौर पर शादी के लिए प्रस्ताव रखा और रिश्ते के लिए नहीं. 

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 4/10

मेघा ने बताया वे नहीं जानती थी की दिशा और राहुल रोमांटिक र‍िलेशन में हैं. दिशा पिछले दो सालों से राहुल की फ्रेंड लिस्ट का हिस्सा है. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 5/10

मेघा और दिशा साथ में चिल करते हैं और एक साथ छुट्टियों पर गए हैं. सबकी नजरों में वे बहुत करीबी दोस्त हैं लेकिन उन्हें नहीं पता था कि राहुल दिशा के प्यार में हैं. '

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 6/10

मेघा ने यह भी साझा किया कि राहुल को दूरी के कारण दिशा के प्रति उनके प्यार का एहसास हुआ 'इसी कारण राहुल ने अपनी भावनाओं को कबूल किया और शादी करना चाहते है. तो इससे हम सभी बहुत खुश और हैरान हैं.

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 7/10

राहुल के इस प्रस्ताव पर दिशा का रिएक्शन थोड़ा चौकने वाला था. सभी दोस्तों और फैंस के लिए किसी लड़की के जन्मदिन पर इससे बेहतर उपहार क्या ही मिलेगा. राहुल के दोस्तों का कुछ बयान इस तरह था "हमारे लड़के ने मौके पर चौका मार ही दिया."

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 8/10

राहुल की दोस्त मेघा ने बताया वे दोनों एक साथ डिनर करने जाते थे, एक साथ घूमना फिरना पसंद था हालांकि, जब से राहुल और दिशा सेलिब्रिटी हैं, तब वे स्पॉट हुए और खबर बनाई गई. 
 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 9/10

उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि यह मीडिया की वजह से है कि उनकी भावनाएं एक-दूसरे के लिए बढ़ी. राहुल और दिशा एक साथ अच्छे दिखते हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोस्त से शादी करना हमेशा बेहतर होता है.

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 10/10

मेघा और राहुल दो साल पहले संगीत वीडियो 'याद तेरी' के लिए कास्टिंग कर रहे थे, और तब राहुल पहली बार दिशा से मिले थे. उससे पहले वे कई बार पार्टीज में एक दूसरे को दिखे है और यही वजह है कि दिशा उनके मन में गाने का मुख्य किरदार करने के लिए थीं. '2-3 दिनों के लिए राहुल और दिशा दिल्ली में वीडियो शूट के लिए थे. तब से वे संपर्क में हैं और धीरे-धीरे बहुत अच्छे दोस्त बन गए, और वहां से दिशा राहुल के ग्रुप का हिस्सा बन गई. 

Advertisement
Advertisement