scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

राखी सावंत को गुंडे ने दी किडनैप करने की धमकी, बोलीं- उससे बचने को रचाई फटाफट शादी

राखी सावंत
  • 1/9


एंटरटेनमेंट जगत में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत इंडस्ड्री में अपने यूनिक नेचर और बिंदाज अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस करीब 2 दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. वे इस दौरान, कई सारे बड़े फिल्म और टीवी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं. उनके आइटम नंबर्स को भी काफी पसंद किया गया है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है और इसका उदहरण तब सामने आया जब एक्ट्रेस को बिग बॉस 14 में फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला. मगर एक्ट्रेस का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. हालिया इंटरव्यू में राखी सावंत ने अपनी कंट्रोवर्शियल मैरिज और फाइनेंशियल कंडिशन के बारे में खुलकर बातें कीं. 
 

राखी सावंत
  • 2/9

टेली चक्कर को दिए गए इंटरव्यू में राखी सावंत से उनके मैरिज स्टेटस के बारे में पूछा गया कि ये शॉर्टेड है, कॉम्प्लिकेटेड है या फिर अभी कोई बड़ा फैसला लेना है. इसका जवाब देते हुए राखी सावंत ने कहा कि- तीनों का मिश्रण है. मगर मेरे हसबेंड रितेश ने मुझसे कहा है कि वे मेरे साथ रहना चाहते हैं. मगर क्योंकि कोरोना से दुनियाभर में हालात बुरे हैं इसलिए वे मुझसे मिलने नहीं आ सकते हैं. मैं इंतजार कर रही हूं. मुझे जीसेज पर पूरा भरोसा है. मैंने उनसे कोई फेक मैरिज नहीं की है. मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती कि वे किसी और महिला के साथ भी रहें. जब उन्होंने मुझसे शादी की थी तब वे पहले से शादीशुदा थे और पिता भी बन गए थे. उन्होंने मुझे धोका दिया. मगर मैंने सब कुछ उन्हीं पर छोड़ दिया है कि उन्हें किसे चुनना है.  फैसला उन्हीं को लेना है. 

राखी सावंत
  • 3/9

ये पूछे जाने पर की वे किसी के सामने क्यों नहीं आते और उनकी उम्र क्या है एक्ट्रेस ने कहा कि- वे 37-38 साल के हैं. मैं नहीं जानती थी कि वे शादीशुदा होंगे. पर इसके बाद भी मैं उनसे बेहद मोहब्बत करती हूं. मेरे दिल में उनके लिए बहुत जगह है. मैं पहले उनसे प्यार नहीं करती थी मगर अब करती हूं. मैंने अपने जीवन में कई सारे कठिन डिसीजन लिए हैं. अगर मेरी ये शादी असफल रहती है तो मैं जीवन में दोबारा कभी भी शादी नहीं करूंगी. मैं ये बता दूं कि रितेश ने मुझपर और मेरी मां पर काफी रुपए खर्च किए हैं. उन्होंन मुझसे इस बात का भी वादा किया है कि वे मुझे मुंबई में एक फ्लैट दिलाएंगे. 

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/9

जब राखी से पूछा गया कि उन्होंने अपने व्हाट्सएप फ्रेंड से शादी क्यों की जिन्हें वे अच्छी तरह से जानती भी नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि- लोग मिठाई खाने के लिए बेकरार होते हैं मैं शादी करने के लिए बेकरार थी. गुजरात के एक गुंडे ने मुझसे शादी करने के लिए फोर्स किया. मैं उसके साथ गोवा में एक डेट पर भी गई थी जहां मेरे कुछ दोस्त भी मेरे साथ आए थे. मैंने एक वीडियो देखा था जहां पर वो गुंडा किसी को खूब मार रहा था. ये वीडियो उसके फॉर्महाउस का था. उसने मुझे भी धमकी दी थी कि अगर मैंने उससे शादी नहीं की तो वो मुझे किडनैप कर लेगा. मैं काफी सहमी हुई थी. 

राखी सावंत
  • 5/9

राखी ने कहा कि- मैं इन सब से पार पाना चाहती थी. मैं उस गुंडे को खुद से दूर रखना चाहती थी. उसी समय मेरे फोन की घंटी बजी. वो रितेश की कॉल थी. मैंने रितेश से कहा कि वो मेरे लिए कोई अच्छा सा लड़का ढूंढ़े. उन दिनों ऐसा सोचा जाता था कि मैं काफी कंट्रोवर्सियल हूं इसलिए मुझसे कोई शादी नहीं करेगा. मैं किसी की मां नहीं बन सकती. क्यों भाई? यहां तो लोग ना जाने कितने साल जेल में बिताते हैं. उनकी भी शादी हो जाती है. बच्चे हो जाते हैं. मैंने तो कोई क्राइम नहीं किया. मेरा भी राइट बनता है कि मैं शादी करूं. मुझे क्यों जज किया जाता है? सिर्फ इसलिए कि मैं इंडस्ट्री में एक डांसर हूं. तो क्या हो गया? क्या मैं टैक्स नहीं देती? आखिरकार जो भी हो रितेश शादी के लिए तैयार हो गए. उन्होंने मुझे अपना बैंक अकाउंट भी दिखाया. मुझे लगा कि मेरे जीवन की समस्याएं इसके बाद खत्म हो जाएंगी. मगर...

राखी सावंत
  • 6/9

अपनी माली हालत पर राखी ने कहा कि मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया था. मैंने इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया जबतक कि मेरी मां की तबीयत नहीं बिगड़ गई. मेरे सीए ने मुझे ठग दिया. उसने मेरी सारी सेविंग्स किसी और के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दीं. उस बंदे ने मेरे पैसे कभी नहीं लौटाए. बाद में मेरा सीए मर गया. मैंने इस धरती पर नरक देखा है. 

मां संग राखी सावंत
  • 7/9


राखी ने कहा- मेरी माली हालत बहुत खराब हो गई थी. जो भी मुझे मिला मैंने किया. मैंने इमानदारी से किया. मुझे भोजपुरी मूवीज में काम मिला. मेरे जीवन के अधिकतम साल सिर्फ मां के इलाज का बिल भरने में ही गए हैं. सिर्फ वही नहीं, मैंने अपने पूरे परिवार का खर्चा उठाया. 
 

राखी सावंत संग सलमान खान
  • 8/9


ये भी एक सबसे बड़ी वजह थी कि मैं किसी अमीर शख्स से शादी करना चाहती थी जो मेरी मां के इलाज का खर्च दे सके. इसके बाद मैंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो बनाने शुरू कर दिए. अपना टैलेंट दिखाने की कोशिश की. और इसके बाद से ही मुझे बिग बॉस के लिए ऑफर आया. और शोज के लिए भी ऑफर आने लगे.

विकास संग राखी सावंत
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @rakhisawant2511
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement