scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

पति संग बिग बॉस में जाना चाहती हैं राखी सावंत, बोलीं- सलमान खान उसे सुधारेंगे

Rakhi Sawant
  • 1/10

केवल फिल्मों में ही नहीं राखी असल जिंदगी में एंटरटेनर रही हैं. राखी अपनी हरकतों से फैंस और लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. हाल ही में राखी सारेगामा के डांस नंबर 'ड्रीम में एंट्री' में नजर आई थीं. एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए कहती हैं, 'इसे हर एज ग्रुप के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. म्यूजिक, लिरिक्स सभी इसमें उम्दा हैं.' बता दें, राखी बिग बॉस 14 के दौरान राखी की मौजूदगी ने शो को खासा इंट्रेस्टिंग बना दिया था. अब राखी की ख्वाहिश अगले सीजन में भी जाने की है. जाने क्यों?

Rakhi Sawant
  • 2/10

राखी चाहती हैं कि बिग बॉस के अगले सीजन में उन्हें दोबारा बुलाया जाए. हालांकि इस सीजन में वे अपने पति रितेश संग एंट्री लेना चाहती हैं. राखी कहती हैं, मैं चाहती हूं कि मेरा हसबैंड जाए, उसे सीखना और महसूस होना चाहिए कि उसने मुझसे शादी की है. मैं उसी के साथ जाना चाहती हूं. मैं चाहती हूं सलमान खान, बिग बॉस उनको अंदर जाकर सबक सि‍खाए. उसे समझ आनी चाहिए कि शादी के बाद वाइफ को ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं. 

Rakhi Sawant
  • 3/10

राखी आगे कहती हैं, मैं कभी अपने पति के साथ नहीं रही. अगर मैं शो में उनके साथ रही, तो पूरा देश देखेगा कि हम साथ कैसे रहते हैं और हमारी ट्यूनिंग कैसी है. मैं चाहती हूं कि हमारा रिलेशनशिप 100 प्रतिशत काम करें. मुझे रितेश के बारे में ज्यादा नहीं पता है. मैं मानती हूं कि एक जिंदगी में, एक हसबैंड, एक रिलेशनशिप, एक भगवान ही रहे. 

Advertisement
Rakhi Sawant
  • 4/10

खबरों की मानें, तो रितेशन ने राखी को छोड़ दिया है. हालांकि राखी की कहानी इससे जुदा है. 

Rakhi Sawant
  • 5/10

राखी कहती हैं, मेरे पति ने न मुझे छोड़ा है और न ही पकड़ा है. बीच में लटका हुआ है. लेकिन मुझे रितेश पर गर्व है. वो बहुत अच्छे और हैंडसम हैं. इंटेलिजेंट के साथ-साथ अच्छे बिजनेसमेन और पढ़े-लिखे इंसान हैं. 

Rakhi Sawant
  • 6/10

रितेश के गुस्सैल स्वभाव के बारे में राखी कहती हैं, वे बेहद ही शॉर्ट टेंपर्ड इंसान हैं. मुझे लगता है, वो बिग बॉस हाउस में जाकर सुधर जाएंगे. इंसान का सारा टेंपर बिग बॉस हाउस में नीचे आ जाता है. 

Rakhi Sawant
  • 7/10

अगर वाकई में यह कपल बिग बॉस में एंट्री लेते हैं, तो वाकई में शो की टीआरपी को बहुत इजाफा हो सकता है. खैर, राखी और उनके मिस्टिरियस हसबैंड को बिग बॉस में एंट्री मिल पाती है या नहीं, ये तो अनाउंसमेंट के वक्त ही पता चल पाएगा.  

Rakhi Sawant
  • 8/10

अगर राखी की शादी की बात हो रही है, तो बता दें रितेश संग शादी के बंधन में बंधने से पहले राखी ने कई साल पहले एक और इंसान संग सगाई की थी. उनकी यह सगाई नेशनल टेलीवीजन में बतौर एपिसोड दिखाई गई थी. 

Rakhi Sawant
  • 9/10

2009 में राखी सावंत अपने ही स्वयंवर में कनेडियन बिजनेस मेन इलेश परुजनवाला को अपना हमसफर सिलेक्ट कर चुकी थीं. राखी ने इसी दौरान इलेश के पैसों से भव्य तरीके से सगाई भी की थी. हालांकि कुछ सालों बाद ही इन दोनों ने अपना रास्ता बदल लिया था. 

 

 

Advertisement
Rakhi Sawant
  • 10/10

राखी ने उस वक्त अपने फैंस समेत कई करीबियों को शॉक्ड कर दिया था, जब उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. दरअसल राखी ने गुपचुप तरीके से मुंबई के फाइव स्टार होटल में शादी कर ली थी. वहां से कुछ तस्वीरें सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हुईं लेकिन इसमें केवल राखी ही दुल्हन के रूप में नजर आई थीं. रितेश इन पूरी तस्वीरों में नदारद थे. 

Advertisement
Advertisement