scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन है रामू की नई फिल्म लड़की की ग्लैमरस एक्ट्रेस, रियल लाइफ में हैं ताइक्वांडो एक्सपर्ट

पूजा भालेकर
  • 1/8

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म 'लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कहा जा रहा है कि राम गोपाल वर्मा के मुताबिक, यह भारत की पहली मार्शल आर्ट फिल्म है. 

पूजा भालेकर
  • 2/8

राम गोपाल वर्मा ने फिल्म के टाइटल को ब्रूस ली की सुपरहिट फिल्म ‘एंटर द ड्रैगन’ से कनेक्ट करने की कोशिश की है. इस फिल्म में लीड रोल में पूजा भालेकर नजर आएंगी. पूजा पेशे से एक्टर होने के साथ ताइक्वांडो एक्सपर्ट भी हैं. 

पूजा भालेकर
  • 3/8

सोशल मीडिया पर अगर आप एक नजर डालें तो देखेंगे कि पूजा भालेकर रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस भी हैं. इंटरनेट पर इनकी ग्लैमरस फोटोज देखते ही देखते वायरल होने लगती हैं. 

Advertisement
पूजा भालेकर
  • 4/8

फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही पूजा भालेकर सुर्खियों में आई हैं. अपनी अदाओं और एक्स्प्रेशन्स से धमाका करने वाली पूजा भालेकर, राम गोपाल वर्मा की फिल्म से धमाल मचाती नजर आने वाली हैं. 

पूजा भालेकर
  • 5/8

फिल्म 'लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन' में पूजा भालेकर का दर्शकों को एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा इस फिल्म के जरिए ब्रूस ली को श्रद्धांजिल देना चाहते हैं. 

पूजा भालेकर
  • 6/8

जिस तरह पूजा भालेकर रियल लाइफ में ताइक्वांडो एक्सपर्ट हैं, उसी तरह वह इस फिल्म में मार्शन आर्ट्स करती नजर आने वाली हैं. फिल्म में पूजा भालेकर ने एक से बढ़कर एक सीन दिए हैं. और इनका एक्शन देखना सोने पर सुहागा होने वाला है. 

पूजा भालेकर
  • 7/8

एक्शन के साथ पूजा भालेकर फिल्म में ग्लैमर का भी तड़का लगाती नजर आएंगी. बता दें कि पूजा भालेकर का जन्म 1994 में मुंबई, महाराष्ट्र में एक हिंदू परिवार में हुआ था. वह पुणे की मार्शल आर्टिस्ट हैं. 

पूजा भालेकर
  • 8/8

उन्होंने अपनी फिल्म में बॉडी डबल के बिना सारे स्टंट्स खुद किए हैं. अपने टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करने के अलावा पूजा भालेकर अपनी खूबसूरत आखों के कारण किसी को भी आकर्षित कर लेती हैं. पूजा भालेकर इस वक्त इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
Advertisement