scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

8 साल से फिल्मों से गायब हैं Ramya, फिर भी कन्नड़ इंडस्ट्री की हैं मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस

राम्या
  • 1/10

पॉपुलर सैंडलवुड एक्ट्रेस 'राम्या' सिल्वर स्क्रीन से पिछले आठ सालों से गायब हैं, फिर भी फैन्स के बीच मशहूर हो रखी हैं, आखिर कैसे? राम्या आज भी कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार संग अपने रोल्स के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. 

राम्या
  • 2/10

हाल ही में हुए एक सर्वे में राम्या कन्नड़ इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस बनीं. इनका नाम रश्मिका मंदाना और राधिका पंडित के साथ आया है. राम्या टॉप पांच की लिस्ट में शुमार हुई हैं. 

राम्या
  • 3/10

यह पेशे से एक पॉलिटीशियन भी हैं और जबसे इस फील्ड में राम्या उतरी हैं, तभी से यह सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. ऑर्मेक्स के सर्वे में राम्या चौथे स्थान पर पाई गई हैं. पहले पर रश्मिका मंदाना हैं. दूसरे पर रचिता राम, तीसरे पर राधिका पंडित, चौथे पर राम्या और पांचवे पर अशिका रंगानाथ हैं. 

Advertisement
राम्या
  • 4/10

इस लिस्ट को शेयर करते हुए खुद राम्या ने खुशी जाहिर की है. साथ ही यह बताया है कि वह पिछले आठ सालों से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं, फिर भी पॉपुलैरिटी में एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. 

राम्या
  • 5/10

हालांकि, सिल्वर स्क्रीन से इतने सालों से दूर रहने का उन्हें कोई मलाल नहीं है. सोशल मीडिया पर एक नजर डालें तो राम्या रियल लाइफ में काफी फिट एक्ट्रेस हैं. 40 की उम्र में भी इन्होंने खुद की बॉडी को मेनटेन किया हुआ है. 

राम्या
  • 6/10

हालांकि, इंस्टाग्राम पर तो यह काफी कम एक्टिव हैं, लेकिन अक्सर ही अपनी रील्स से फैन्स को इंप्रेस करती नजर आती हैं. टोन्ड बॉडी और ग्लैमर में राम्या टॉप करती हैं. राम्या का वास्तविक नाम दिव्या स्पंदना है. 

राम्या
  • 7/10

इनका जन्म बैंगलुरु में हुआ था. ऊटी में सेंट हिल्डा के स्कूल में राम्या ने पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद राम्या ने हिल्डा स्कूल मांडया से सेंट जोसेफ कॉलेज बैंगलुरु से आगे की पढ़ाई की. 

राम्या
  • 8/10

राम्या एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन एक दिन जब पिता ने उनका फोटोशूट कराया और हंसते-खेलते राम्या की फोटोज को फिल्म के निर्माता तक पहुंचाया, तो उन्हें ब्रेक मिल गया.

राम्या
  • 9/10

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार संग इन्होंने फिल्म में जगत में कदम रखा. फिल्म का नाम था 'अभी'. यह साल 2003 में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस ने तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. 

Advertisement
राम्या
  • 10/10

पुनीत राजकुमार की पत्नी ने ही दिव्या स्पंदना को 'राम्या' नाम रखने की सलाह दी थी, जिसपर उन्होंने अमल भी किया था. राम्या ने साल 2011 में कांग्रेस के टिकट पर कर्नाटक के मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से एमपी का चुनाव जीता था, लेकिन साल 2014 में के लोकसभा चुनाव में वह इसी चुनाव क्षेत्र से चुनाव हार गई थीं. 

Advertisement
Advertisement