scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

फिट रहने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाती हैं आम्रपाली से लेकर मोनालिसा जैसी भोजपुरी एक्ट्रेसेस, देखें PHOTOS

work out
  • 1/9

भोजपुरी सिनेमा की फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में इंडस्ट्री में राज करने वाली एक्ट्रेसस को खूबसूरती के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना होता है.आम्रपाली दुबे से लेकर मोनालिसा तक, इन अभिनेत्रियों की खूबसूरती और अदाओं के लोग दीवाने हैं. ऐसे में ये हसीनाएं अपनी फिटनेस का विशेष ख्याल रखती हैं.आइए जानते हैं इनकी फिटनेस के बारे में ...
 

bhojpuri actress gym
  • 2/9

भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री आम्रपाली अपनी फिटनेस का ध्यान रखती है. वे खुद को फिट रखने के लिए रोज़ वर्कआउट करती हैं. आम्रपाली दुबे ने काफी वेट पुट ऑन कर लिया था. अब वह कड़ी मेहनत से काफी स्लिम नजर आती हैं. 

nidhi jha fitness
  • 3/9

भोजपुरी सिनेमा का मशहूर नाम बन चुकीं निधि झा अक्सर फैंस के साथ अपने हार्ड वर्कआउट की फोटोज शेयर करती रहती हैं. 
 

Advertisement
monalisa workout photo
  • 4/9

जब बात फिटनेस की हो तो मोनालिसा पीछे कैसे रह सकती हैं. वे अपनी फिटनेस के प्रति काफी सजग हैं और जिम में घंटों पसीना बहाती हैं. 

Instagram photo
  • 5/9

पूनम दुबे भी अपनी फिटनेस के लिए भोजपुरी सिनेमा में जानी जाती हैं. पूनम रोजाना वर्कआउट करती हैं और अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए डेली जिम जाती हैं. 

poonam dubey gym
  • 6/9

सोशल मीडिया पर पूनम को अक्सर जिम में वर्कआउट करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए देखा जाता है.

Rani Chatterjee
  • 7/9

रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. करीब 40 साल की रानी खुद को फिट रखती हैं. रानी घंटों योगा करती है और जिम में पसीना बहाती हैं.  

Rani Chatterjee work out
  • 8/9

वे जिम से अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला से की थी. 'शुरुआती दिनों में थोड़ी हेल्दी थीं, लेकिन समय आने के बाद उन्होंने खुद में बदलाव कर लिया है.
 

bhojpuri cinema
  • 9/9

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अपनी फिल्मों के साथ-साथ सेहत के लिए काफी गंभीर रहती हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपनी जिम से तस्वीरें भी शेयर की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement