scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

जिम वियर में भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee का कड़क अंदाज, क्या है ग्लोइंग स्किन का राज?

 रानी चटर्जी
  • 1/8

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी भी कमाल करती हैं. कभी वो जिम में पसीना बहाती दिखती हैं, तो कभी ग्लैमरस लुक में आकर सुर्खियों में छा जाती हैंं. आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक रानी चटर्जी के बदलते लुक की बात क्यों कर रहे हैं. है ना?

 रानी चटर्जी
  • 2/8

बात ऐसी है कि रानी चटर्जी ने एक बार फिर जिम से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो जिम वियर में नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर के जिम वियर में रानी की ग्लोइंग स्किन देखकर पूछना पड़ेगा, 'मैम आपकी ग्लोइंग स्किन का राज क्या है'?

 रानी चटर्जी
  • 3/8

एक तस्वीर में रानी चर्टजी फुल ऑन स्वैग में बैठी दिख रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वो मुस्कुराती दिख रही हैं. इन तस्वीरों के जरिये भोजपुरी एक्ट्रेस लोगों को वर्कआउट करने के लिये मोटिवेट करती दिख रही हैं. 

Advertisement
 रानी चटर्जी
  • 4/8

बीते कुछ महीनों से रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस दिखाई दे रही हैं. इसलिये उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में कई छोटे-बडे़ बदलाव किये और वो कर दिखाया, तो रानी हमेशा से करना चाहती थीं. 

 रानी चटर्जी
  • 5/8

रानी चर्टजी ने वजन घटाने के लिये अपनी खाने-पीने की आदतों में बदलाव किया. इसके साथ ही डेली कड़ी एक्सरसाइज भी की हैं. फैंस को मोटिवेट करने के लिये वो कई बार जिम से फोटोज और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं. 

 रानी चटर्जी
  • 6/8

पिछले कुछ समय से उनमें इतने सारे बदलाव देखने को मिले हैं कि देख कर समझ नहीं आता है कि तारीफ की शुरूआत करें कहां से. हम बस इतना कहेंगे कि उनका ये ट्रांसफॉर्मेंशन वाकई काबिले-ए-तारीफ है. 

 रानी चटर्जी
  • 7/8

रानी चटर्जी की सबसे बड़ी क्वालिटी है कि वो सिर्फ अपने लुक्स से ही इम्प्रेस करना नहीं जानतीं, बल्कि उन्हें काम से भी सबके दिलों में बसना आता है. बस उनकी इसी अदा पर हर दिल फिदा रहता है. 

 रानी चटर्जी
  • 8/8

Photos: Rani Chatterjee Instagram

Advertisement
Advertisement