एक्टर रणवीर शौरी और कोंकणा सेन मंझे हुए कलाकार हैं और दोनों की बॉन्डिंग को भी पसंद किया गया है. मगर कपल ने शादी के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. अलग होने के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.
इस शादी से कपल को हरून नाम का एक बेटा भी है. अपने बेटे के लिए दोनों हमेशा क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर रणवीर शोरी ने इस बारे में बात की.
टाइम्स नाऊ डिजिटल से बातचीत के दौरान रणवीर ने कहा कि उन्होंने और कोंकणा ने शादी के बाद के अपने रिश्ते में ढील दी क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा किसी दूसरे पेरेंट्स को उनके होते हुए देखे.
एक्टर की मानें तो कोंकणा के साथ उन्होंने अपने समझौते को काफी सरल और लचीला रखा है. हरून एक हफ्ते अपनी मम्मी कोंकणा के साथ रहता है और एक हफ्ते रणवीर के साथ रहता है.
एक्टर ने कहा कि भले ही कोंकणा और रणवीर के मन में एक दूसरे को लेकर कैसी भी फीलिंग्स रही हों मगर कभी भी उन्होंने अपने रिश्ते की तल्खियां बच्चे तक नहीं जाने दीं. उसे इस रिश्ते में प्राथमिकता दी. रणवीर के मुताबिक अगर वे बच्चे को एक घर ना दे सके मगर एक अच्छा पड़ोसी तो दे ही सकते हैं.
बता दें कि रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा 5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2015 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे. मगर अपने इस अलगाव का असर उन्होंने अपने मासूम बेटे पर नहीं पड़ने दिया. दोनों ने मिलकर काफी अच्छे से हरून की परवरिश की.
ऐसा नहीं है कि दोनों कभी साथ नहीं मिलते. कुछ खास ऑकेजन्स पर दोनों एक-दूसरे से मिलते भी हैं. जैसे कि हाल ही में हरून के 10वें जन्मदिन के मौके पर रणवीर और कोंकणा साथ नजर आए थे और स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए थे.
दोनों कुछ फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की साथ में पिछली फिल्म अ डेथ इन का गुंज थी. जहां एक तरफ इस फिल्म में रणवीर शौरी एक्टर के तौर पर थे वहीं कोंकणा इस फिल्म की निर्देशक थीं. अब एक्टर वेब सीरीज सनफ्लावर में नजर आएंगे.