सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग्स एंगल में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को एक महीने बाद बुधवार को जेल से जमानत पर रिहा हो गईं. लंबे वक्त बाद रिया ने एक रात अपने घर में बिताई. गुरुवार को रिया चक्रवर्ती सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आईं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
बता दें कि 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया की बेल अपील मंजूर करते हुए उन्हें जमानत पर छोड़ा है. कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है और साथ ही ये शर्त भी रखी है कि वह अपना पासपोर्ट जमा करेंगी.
साथ ही जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तब रिया चक्रवर्ती उपलब्ध रहेंगी. एक तरफ जहां रिया चक्रवर्ती अब खुली हवा में हांस ले रही हैं वहीं दूसरी तरफ रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है.
मालूम हो कि बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुल 5 लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी और हर एक केस को अलग-अलग ढंग से देखते हुए रिया, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
सेशन्स कोर्ट के आदेशानुसार रिया 9 सितंबर से ही जेल में हैं. पहले कोर्ट के रिलीज ऑर्डर सेशंस कोर्ट पहुंचाए गए और इसके बाद ये ऑर्डर बायकुला जेल भेजा गया. फाइनल डॉक्यूमेंटेशन और बाकी पेपर वर्क के बाद हाई कोर्ट द्वारा दी गई जमानत की शर्तों को मानते हुए रिया के दस्तखत के बाद उन्हें जेल से छोड़ा गया.
मुंबई पुलिस ने ये आदेश जारी किया था कि मीडिया जुहू स्थित रिया के घर लौटते वक्त उनके वाहन का पीछा नहीं करेगा. यही वजह है कि गुरुवार को कहीं भी रिया की तस्वीरें सामने नहीं आईं.
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद फरोख्त करने का आरोप है. रिया और उनके भाई की कई ड्रग्स पेडलर्स संग चैट भी सामने आई थी. हालांकि रिया ने शुरू में इसमें लिप्त होने की बात से साफ इनकार किया था लेकिन रिया के भाई शोविक ने जब चैट से जुड़ी हकीकत बताई तो रिया के साथ आगे की पूछताछ में सारा भेद खुल गया.
चैट सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती ने NCB से पूछताछ में इस बात को कबूला था कि उन्होंने भी ड्रग्स का सेवन किया है. हालांकि, वो सुशांत के मिलने से पहले ये छोड़ चुकी थीं. जिसके बाद NCB ने उनपर 27ए के तहत केस दर्ज किया था. नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टंस एक्ट, 1985 (NDPS एक्ट) मादक दवाओं से संबंधित एक कठोर कानून है.
बुधवार को सुनाए गए फैसले में तीन लोगों को बेल मिली है, जिनमें रिया चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत शामिल हैं. तीनों पर ही एक ही जैसे शर्तें लगाई गई हैं. जबकि बासित परिहार, शोविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं मिल पाई है.
शोविक को बेल मिलना इसलिए भी मुश्किल रहा क्योंकि उनपर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, एनसीबी की ओर से कहा गया है कि वो बेल मिलने के खिलाफ अपील करेंगे.
रिया को बेल मिलने पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुशी जाहिर की. तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा समेत अन्य स्टार्स ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें न्याय मिलेगा.